मुख्यमंत्री ने दी स्वीकृति : भरतपुर में खुलेगा होम्योपैथिक महाविद्यालय : संचालन के लिए 30 नवीन पदों के सृजन को मंजूरी

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने भरतपुर में नवीन होम्योपैथिक महाविद्यालय खोले जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। साथ ही, महाविद्यालय के संचालन हेतु नवीन पदों के सृजन की भी स्वीकृति प्रदान की है।
इस होम्योपैथिक महाविद्यालय का संचालन विभाग द्वारा नवस्थापित आयुष शिक्षण सोसायटी के माध्यम से किया जाएगा। महाविद्यालय संचालन के लिए 12 शैक्षणिक एवं 18 अशैक्षणिक/चिकित्सकीय/पैरा मेडिकल के पद सृजित होंगे। शैक्षणिक पदों में सह आचार्य एवं सहायक आचार्य के 6-6 पदों के सृजन की स्वीकृति प्रदान की गई है।
अशैक्षणिक/चिकित्सकीय/पैरा मेडिकल में मेडिकल सुपरिन्टेंडेंट, सीनियर मेडिकल ऑफिसर, मेडिकल ऑफिसर, रेजीडेंट मेडिकल ऑफिसर, फार्मासिस्ट/जूनियर नर्स, नर्सिंग सुपरिन्टेंडेंट, सीनियर असिस्टेंट एवं लाइब्रेरियन के 1-1 पद, हाउस फिजिशियन एवं नर्सिंग स्टाफ के 2-2 पद तथा लेबोरेट्री टेक्नीशियन एवं लेबोरेट्री असिस्टेंट के 3-3 पद सृजित होंगे।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा बजट वर्ष 2023-24 में भरतपुर में होम्योपैथिक महाविद्यालय खोलने की घोषणा की गई थी।