विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री श्री विश्वेन्द्र सिंह ने बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस में जनसुनवाई करी।
जनसुनवाई के दौरान पर्यटन मंत्री श्री सिंह ने अधिकारियों को निर्देश
दिये कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप आमजन को मूलभूत सुविधाएं आवश्यक
रूप से उपलब्ध करवायें। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम को दृष्टिगत रखते
हुए पेयजल एवं विद्युत की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित रखें तथा पेयजल एवं
विद्युत के सम्बंध में आने वाली शिकायतों का प्राथमिकता से तत्काल
निस्तारण करें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे आमजन की समस्याओं का
निस्तारण संवेदनशील होकर प्राथमिक स्तर पर करें। जनसुनवाई में ग्राम
पंचायत ताखा के सरपंच ने पशु चिकित्सालय हेतु भूमि आवंटन की मांग की, जिस
पर पर्यटन मंत्री ने प्रस्ताव बनाकर भिजवाने के निर्देश दिये। जनसुनवाई
के दौरान प्रमुख रूप से अतिक्रमण, बिजली, पानी, सड़क, पेंशन, खाद्य
सुरक्षा सहित अन्य प्रकरण प्राप्त हुए।