विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। संभागीय आयुक्त सावंरमल वर्मा ने कहा कि जिले की वन क्षेत्र की भूमियों के अमलदरामद की कार्यवाही में गति लायें। संभागीय आयुक्त वर्मा की अध्यक्षता में राज्य सरकार के सभी प्रकार की वन भूमियों के राजस्व रिकॉर्ड में अमलदरामद एवं रेखांकन कार्य के शीघ्र निस्तारण के लिए गठित स्थाई समिति की बैठक सोमवार को राजीव गांधी सेवा केन्द्र के वीडियो कॉफ्रेसिंग कक्ष में आयोजित हुई। उन्होंने करौली, सवाई माधोपुर एवं धौलपुर के जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर सहित सम्बंधित अधिकारियों के साथ गत बैठक में दिये गये दिशा-निर्देशों की अनुपालना की समीक्षा, वन भूमि का राजस्व रिकॉर्ड में अमलदरामद एवं रेखाकंन की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को भूमि का चिन्हिकरण कर वन विभाग, चारागाह एवं अन्य श्रेणी की भूमियों को वर्गीकृत करते हुए प्रकरणों को सरकार को अग्रेषित करने को कहा साथ ही सम्बंधित विभागों को आपसी समन्वय करते हुए कार्यों को सजगता के साथ समय पर पूर्ण करने के निर्देश प्रदान किये। उन्होंने कहा कि वर्तमान में लैण्ड रिकार्ड का डिजिटलाइजेशन की कार्यवाही की जा रही है जिससे राजस्व रिकार्ड में अमलदरामद, रेखांकन का कार्य आसानी से किया जा सकेगा। उन्होंने सम्बंधित जिला कलक्टरों को निर्देश दिये कि वे मासिक बैठक में वन भूमियों के राजस्व रिकार्ड में अमलदरामद, रेखांकन की कार्यवाही की मासिक समीक्षा करें तथा बैठक में वन विभाग के अधिकारियों को भी शामिल करें। उन्होंने उपस्थित राजस्व अधिकारियों से कहा कि वे अमलदरामद एवं रेखांकन की कार्यवाही को एक अभियान के रूप में गंभीरता से लेंवें साथ ही अमलदरामद कार्रवाई की मासिक कार्ययोजना बनाकर लक्ष्य निर्धारित किये जायें। उन्होंने कहा कि आगामी बैठक से पूर्व अमलदरामद की कार्यवाही के लक्ष्य निर्धारित कर कार्यवाही करें।
सम्भागीय आयुक्त ने वन विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे वन विभाग की भूमियों के अमलदरामद के कार्याें में राजस्व अधिकारियों का सहयोग करें जिससे इस अभियान को और अधिक प्रभावी बनाये जा सके। उन्होंने समस्त उपखण्ड अधिकारियों को भी अमलदरामद अभियान की उपखण्ड स्तरीय मासिक बैठक के दौरान समीक्षा करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर मुख्य वन संरक्षक टी मोहनराज सहित वन विभाग के अधिकारी एवं सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे साथ ही करौली, धौलपुर एवं सवाई माधोपुर से वन विभाग एवं सम्बंधित विभाग के अधिकारी वीसी के माध्यम से जुडे।