मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना 2023 के आवेदन पत्रों में ऑब्जेक्शन पूर्ति का अन्तिम अवसर 21 तक

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। विशेष योग्यजन छात्र-छात्राओं को शिक्षा एवं रोजगार हेतु अपने कार्यस्थल पर जाने के लिए युवाओं को स्कूटी वितरण हेतु ऑनलाईन आवेदनों में आक्षेप पूर्ति हेतु 21 जुलाई अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक जेपी चावरिया ने बताया कि जिले के ऐसे दिव्यांग आवेदक जिन्होने अपने आवेदन पत्र के साथ ड्राईविंग लाईसेंस, अध्ययन प्रमाण-पत्र / रोजगार होने का प्रमाण-पत्र, दिव्यांगता दर्शाते हुये फोटो, दिव्यांग प्रमाण, मूल निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र / पेंशन पीपीओ, आधार कार्ड, आयु प्रमाण पत्र आदि दस्तावेज ऑनलाईन अपलोड नहीं किये है, वे 21 जुलाई तक दस्तावेजों जमा करवाकर ऑब्जेक्शन की पूर्ति करवाये। निर्धारित तिथि तक वाछित दस्तावेज ऑनलाईन ऑब्जेक्शन की पूर्ति नही करवाने पर आवेदनों का नियमानुसार निस्तारण कर दिया जावेगा। मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना में आक्षेप पूर्ति के संबंध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालय उप निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग भरतपुर में कार्यालय समय में सम्पर्क करें।