डीग स्थापना दिवस की तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित

Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा 7 अगस्त सोमवार को नवगठित जिलों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्थापना दिवस कार्यक्रम स्थल पर लाइव संबोधन कार्यक्रम प्रस्तावित है। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये 5 अगस्त शनिवार को विशेषाधिकारी डीग शरद मेहरा की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में विशेषाधिकारी डीग ने बताया कि 7 अगस्त सोमवार को माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा नवगठित जिला डीग का वीडियों कॉन्फ्रंेसिंग के माध्यम से स्थापना दिवस कार्यक्रम किशन लाल जोशी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में प्रातः 10 बजे आयोजित किया जायेगा। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को कार्य का आवंटन कर कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने नवगठित फिल्म भीम के नोडल अधिकारियों को आवंटित कार्य को पूर्ण कर कार्यक्रम को सफल एवं स्थापना दिवस को उत्सव की तरह मनाए जाने के निर्देश देते हुये नवगठित जिला डीग के समस्त उपखण्ड अधिकारीयों को अपने उपखण्ड क्षेत्र के पंचायती राज विभाग एवं स्थानीय निकाय विभाग के अधिकारियों से समन्वय कर जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित कर कार्यक्रम स्थल पर लाने के निर्देश भी प्रदान किये।
उन्होंने सभा स्थल पर विशिष्ठ अतिथियों के उद्बोधन हेतु मंच एवं सभा स्थल की साफ-सफाई तथा सजावट हेतु नगरपालिका डीग के अधिशाषी अधिकारी के साथ ही सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के उपनिदेशक को मंच पर बडी एलईडी के साथ ही इंटरनेट व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने बैठक में डीग क्षेत्र के मंत्रियों एवं विधायकगणों के साथ ही सरपंच, वार्डपंच सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति हेतु आमंत्रित करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने विद्युत व्यवस्था निर्बाद्ध रखने हेतु अधिकारियों को देते हुए सभा स्थल पर एम्बूलेंस, दवाओं एवं चिकित्सकों की पर्याप्त व्यवस्था रखने के साथ ही आमजन के वाहनों के लिये पार्किंग व्यवस्था कॉलेज ग्राउण्ड में करने के निर्देश भी दिये।
बैठक विशेषाधिकारी पुलिस, डीग, असि पुलिस अधीक्षक डीग, उपखण्ड अधिकारी डीग, पुलिस उपाधीक्षक डीग, विशेषाधिकारी कोषालय, तहसीलदार , विकास अधिकारी ,नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी , जेवीवीएनएल, पीएचईडी, जल संसाधन, शिक्षा अधिकारी, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित संबंधित विभागांें के अधिकारी उपस्थित थे।