बजट घोषणाओं के कार्यों में लायें गति – संभागीय आयुक्त

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। सम्भागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने सोमवार को सभागार में बैठक कर राज्य बजट में भरतपुर संभाग के लिये की गई घोषणाओं की क्रियान्विति, प्रगति की समीक्षा की।


बैठक में राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी फ्लैगशिप योजनाओं, पंचायत समिति स्तर पर होने वाली जनसुनवाई एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में कृषि विभाग के अधिकारियों से बजट घोषणाओं की जानकारी ली जिसमें बताया कि अधिकांश योजनाओं का कार्य प्रगति पर है। इसी प्रकार पशुपालन विभाग की घोषणाओं के अनुरूप बताया कि भरतपुर एवं करौली के लिये की गई घोषणाओं के प्रस्ताव बनाकर स्वीकृति के लिए भिजवाए गए हैं जबकि धौलपुर में कार्य पूर्ण कर लिया गया है। आयुर्वेद विभाग की प्रगति संतोषजनक पाई गई इसी प्रकार शिक्षा विभाग में बजट घोषणाओं में अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों को 1 जुलाई से सुचारू रूप से संचालित किये जाने की बात कही।
संभागीय आयुक्त ने चिकित्सा विभाग की अपूर्ण प्रगति की जानकारी उपलब्ध होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए निर्देश दिये कि बैठक में पूर्ण जानकारी के साथ उपस्थित हो। जलदाय विभाग सहित चम्बल परियोजना की प्रगति की समीक्षा में पाया गया कि अधिकांश कार्य प्रगति पर हैं और शेष कार्यों की डीपीआर बनाकर स्वीकृति के लिए भिजवाई गई है। उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों को लंबित कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश भी दिये। उन्होंने बजट घोषणाओं की क्रियान्विति सुनिश्चित करने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग को निर्देश दिये कि घोषणाओं के अनुरूप निर्माण कार्यों में गति लायें और वर्षा के मौसम को देखते हुए रेलवे अण्डरपास के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूरा कराया जाना सुनिश्चित करें। सामाजिक न्याय अधिकारिता एवं पर्यटन विभाग की समीक्षा में बताया गया कि घोषणा के अनुरूप कार्य प्रक्रियाधीन हैं। उन्होंने शुद्ध के लिए युद्ध अभियान की समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि खाद्य पदार्थों के अधिक से अधिक सैम्पल एकत्रित कर समय पर रिपोर्ट उपलब्ध करायें। इसी प्रकार उन्होंने चिकित्सा विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना, निशुल्क जांच योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में अधिकाधिक लोगों का पंजीयन कराकर प्रतिमाह रिपोर्ट प्रस्तुत करनेे के निर्देश दिये। उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा विद्युत बिलों में किसानों को दिये जाने वाले अनुदान एवं कृषि कनेक्शनों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र जारी करने के निर्देश देते हुए कहा कि किसानों को समझाइश कर बकाया विद्युत बिलों की राशि का एकमुश्त भुगतान करने पर कुछ राशि की छूट देने का प्रावधान भी रखें।


संभागीय आयुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिला स्तर व पंचायत समिति स्तर पर होने वाली जनसुनवाईयों में प्राप्त होने वाले परिवादों का शीघ्रता से निस्तारण करें और जिन परिवादों का जिला स्तर पर निस्तारण न हो सके तो उन्हें सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज करायें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने कार्यालयों एवं क्षेत्रों में भ्रमण के दौरान प्राप्त होने वाली जनसमस्याओं का तत्काल अथवा प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन को निर्देशित किया कि सभी विभागों के अधिकारियों को अपने अधीनस्थ कार्मिकों को सीट बैल्ट एवं हेलमेट की अनिवार्यता सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित करें।
बैठक में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त शौकत अली, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन श्रीमती बीना महावर सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।