शिक्षा सेतु योजना के तहत 16 अगस्त तक करें नामांकन

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। शिक्षा सेतु योजना के तहत शैक्षणिक वर्ष 2022-23 में महिलाओं एवं बालिकाओं को माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्तर की निःशुल्क शिक्षा हेतु राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल जयपुर के माध्यम से जिले में
नामांकन हेतु 11 केन्द्र स्थापित किये गये हैं।
महिला एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक अमित गुप्ता ने बताया कि राज्य
सरकार की शिक्षा सेतु योजना के तहत महिलआ एवं बालिकाओं को माध्यमिक एवं
उच्च माध्यमिक स्तर पर निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध करायी जा रही है। उन्होंने
बताया कि माध्यमिक स्तर की कक्षा 10 में नामांकन हेतु विद्यार्थी की
न्यूनतम आयु 14 वर्ष एवं उच्च माध्यमिक स्तर की 12वीं कक्षा में प्रवेश
हेतु न्यूनतम आयु 15 वर्ष एवं मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से 10वीं
कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

उन्होंने बताया कि इच्छुक बालिका एवं महिला द्वारा ऑनलाइन नामांकन संदर्भ केन्द्रों पर 30 रूपये शुल्क वहन कर किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जिले में महाराजा बदनसिंह सी.सै. स्कूल भरतपुर को नोडल एवं नामांकन केन्द्र तथा एसबीके राजकीय कन्या सी. सै. स्कूल भरतपुर, राजकीय सी. सै. स्कूल कुम्हेर, राजकीय सी. सै. स्कूल बयाना, किशनलाल जोशी राजकीय सी. सै. स्कूल डीग, राजकीय सी. सै. स्कूल रूपवास, राजकीय सी. सै. स्कूल वैर, राजकीय सी. सै. स्कूल नगर,
कपूरदेवी सूरजभान जगवायन राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय नदबई,
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कामां एवं केसरी सिंह राजकीय उच्च
माध्यमिक विद्यालय पहाडी पर संदर्भ नामांकन केन्द्र स्थापित किये गये
हैं। उन्होंने बताया कि इन संदर्भ केन्द्रों पर अभ्यर्थी 16 अगस्त 2022
तक बिना विलम्ब शुल्क के, 17 अगस्त से 1 सितम्बर तक 250 रूपये विलम्ब
शुल्क, 2 सितम्बर से 15 सितम्बर तक 350 रूपये विलम्ब शुल्क तथा 16
सितम्बर से 10 अक्टूबर 2022 तक 500 रूपये विलम्ब शुल्क सहित नामांकन करा सकते हैं।