जिला कलक्टर आलोक रंजन ने शहर के नालों का किया निरीक्षण : वर्षा जल निकासी हेतु अधिकारियों को तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था करने के दिये दिशा-निर्देश

विनय एक्सप्रेस समाचार,भरतपुर । वर्षा के मौसम को मद्देनजर रखते हुए भरतपुर शहर की निचली बस्तियों में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए जिला कलक्टर आलोक रंजन ने गुरुवार को नगर निगम में नगर विकास न्यास, नगर निगम, सिंचाई विभाग एवं जलदाय विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा कर शहर के जलभराव वाले क्षेत्रों का भ्रमण किया।


जिला कलक्टर रंजन ने शहर की गोवर्धन कैनाल की साफ-सफाई शहरी नरेगा योजना से करवाने के निर्देश सिंचाई विभाग के अधिकारियों को दिये। चर्चा के दौरान शहर के 14 मुख्य नालों जिनमें 6 खुले व 8 अण्डरग्राउण्ड नाले हैं जिनकी साफ-सफाई की जानकारी नगर निगम के अधिकारियों से ली और निर्देशित किया कि अण्डरग्राउण्ड नालों की सफाई आधुनिक तकनीक के माध्यम से करें और नालों की सफाई की नियमित रिपोर्ट प्रस्तुत करें। भ्रमण के दौरान कन्नी गुर्जर चैराहे पर खुले नाले का निरीक्षण कर पानी के बहाव की स्थिति को जाॅचा और मल्टीपरपज चैराहे पर भरे हुए पानी केे निकासी के निर्देश दिये। इस दौरान शहर के चाॅदपोल गेट पर अंडरग्राउण्ड नाले का निरीक्षण किया जिसमें नाले में होकर गुजर रही पेयजल पाईपलाईन के लीकेज पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जलदाय विभाग के अधिकारियों को आगामी दिवस में पाईपलाईन दुरस्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने निगम अधिकारियों को जलभराव वाले क्षेत्रों में जल निकासी के लिए वैकल्पिक व्यवस्था बनाने के सख्त निर्देश दिये।


भ्रमण के दौरान जिला कलक्टर ने पाईबाग क्षेत्र नहर के किनारे खिरनी घाट स्थित अण्डरग्राउण्ड नाले का भी निरीक्षण कर सफाई के निर्देश दिये। खिरनी घाट से दही वाली गली होते हुए जामा मस्जिद क्षेत्र का पैदल चलकर दौरा किया जहाॅ पर उन्होंने दुकानदारों एवं आमजन से जलभराव की समस्या की जानकारी ली और क्षेत्र में हो रहे जलभराव का समाधान करने के लिए नगर निगम आयुक्त को निर्देशित किया। उन्होंने वहाॅ दोने पत्तल व प्लास्टिक पाॅलिथीन से सम्बन्धित सामानों की दुकानों के मालिकों से दुकानों के सामने डस्टबीन रखने और साफ-सफाई में सहयोग करने की बात कही।

इसके बाद मुख्य बाजार होते हुए कोतवाली के रास्ते कुम्हेर गेट, हीरादास चैराहे क्षेत्र का भी निरीक्षण किया जहाॅ पर सडक किनारे लगाई हुई दुकानों के दुकानदारों को गंदगी न फैलाने और डस्टबीन रखने की समझाइश की इसी दौरान चैराहे पर नगर निगम द्वारा स्थापित किये गये गंदे पानी की निकासी के लिए स्थाई पम्प हाउस का निरीक्षण कर जानकारी प्राप्त की।

निरीक्षण के दौरान बस स्टैण्ड के पीछे सुभाष नगर रोड के किनारे पशुपालन विभाग की जमीन में अवैध रूप से बने हुए कचरे प्वाइंट एवं सडक किनारे टूटे हुए नाले के कारण गंदे पानी के जलभराव पर नाराजगी जाहिर की और टूटे हुए नाले की शीघ्र ही मरम्मत कराने के निर्देश दिये। इस दौरान जिला कलक्टर ने आमजन से जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए सुझाव भी मांगे एवं पाॅलीथीन का उपयोग न करने और सफाई व्यवस्था में प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।
भ्रमण के दौरान नगर निगम आयुक्त कमलराम मीना सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।