विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। चम्बल परियोजना के अधीक्षण अभियंता केसी मीना ने बताया कि जिला कलक्टर आलोक रंजन के निर्देशों के तहत राष्ट्रीय केवलादेव राष्ट्रीय पक्षी विहार में पक्षियों के जीवन को बचाने एवं नेस्टिंग के लिए जलापूर्ति की मांग घना प्रशासन द्वारा किये जाने पर जिला प्रशासन द्वारा 21 जुलाई को राष्ट्रीय केवलादेव राष्ट्रीय पक्षी विहार में जलापूर्ति किये जाने के कारण 22 जुलाई को जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन के लिए चम्बल पेयजल सप्लाई बाधित रहेगी।