संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने परिवेदनाओं के तत्काल निस्तारण के दिये निर्देश

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने भुसावर एसडीएम कार्यालय में शुक्रवार को उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई में आमजन की विभिन्न समस्याओं को सुनकर मौके पर ही निस्तारण के निर्देश दिये।

संभागीय आयुक्त श्री वर्मा ने कहा कि जिस विभाग से संबंधित जो भी समस्या है उनका तुरंत ही निराकरण करे। उन्होंने कहा कि नगरपालिका क्षेत्र में प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविरो में अधिक से अधिक पट्टा का वितरण हो इसको लेकर नगरपालिका इलाके में प्रशासन शहरों के संग अभियान जारी है। उन्होंने कहा की राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप नगरपालिका भुसावर इलाके में रहने वाले नागरिकों को अधिक से अधिक भूमि के आवासीय पट्टा मिलें। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को परिवेदनाओं के निस्तारण के आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जनसुनवाई में कुल 14 परिवाद आए जिनमें अतिक्रमण अदालत से संबंधित नगरपालिका के पट्टा से सबंधित समस्या आई जिनका 21 अगस्त तक निराकरण कर संभागीय आयुक्त कार्यालय में रिर्पाेट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में पानी, बिजली, सड़क, बदहाल रास्ते, जलभराव वाले आम रास्तों के अलावा सार्वजनिक स्थानों पर हो रहे अतिक्रमण नगर पालिका इलाके के रहने वाले भूमि पट्टा से संबंधित समस्याओं के मामले आये।

जन सुनवाई में भुसावर एसडीएम हेमराज गुर्जर, तहसीलदार सुरेंद्र कुमार, नगर पालिका ईओ योगेश कुमार पिपल, चेयरमैन सुनीता प्रकश जाटव, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सहायक अभियंता मनोज सोनी, छोंकरवाड़ा कला के जेईएन शीलेंद्र, सीएमएचओ डॉ. सुनील कुमार, जिला रसद अधिकारी सुभाष गोयल, सीबीईओ नरपत सिंह, जेवीएनएल के जेईएन अरनेश धाकड़, विकास अधिकारी मोहन मुदगल, अतिरिक्त विकास अधिकारी श्रीराम सैनी, आयुर्वेद अधिकारी राजेंद्र पराशर, जयपुर विद्युत वितरण निगम के एक्सइएन मोरद्वज शर्मा सहित बडी संख्या में परिवादी मौजूद रहे ।