भरतपुर में धूमधाम से मना 76 वां स्वाधीनता दिवस – पर्यटन मंत्री ने किया ध्वजारोहण

विनय एक्सप्रेस समाचार,भरतपुर | 76 वें स्वाधीनता दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय स्तिथ पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह के मुख्य अतिथि पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री श्री विश्वेद्र सिंह ने ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली |


इस अवसर पर आर. ए. सी. , राजस्थान सशस्त्र पुलिस, राजस्थान पुलिस, एन. सी. सी. , भारत स्काउट व गाईड के स्यंवसेवको एवं पुलिस बैंड ने भाग लिया | जिसमें राजस्थान पुलिस बैंड ने प्रथम स्थान प्राप्त किया |
समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर( प्रशासन) सुरेश कुमार यादव ने महामहिम राज्यपाल के संदेश का पठन कर राज्य की विकास योजनाओं एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति एवं उपलब्धियों की जानकारी दी तथा शहर के विभिन्न विधालयों के छात्र – छात्राओं ने सामूहिक व्यायाम की प्रस्तुति दी |


इस अवसर पर मुख्य अतिथि पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री श्री विश्वेद्र सिंह ने जिले में उतकृष्ट कार्य करने वाले 60 अधिकारी- कार्मिकों एवं उतकृष्ट परीक्षा परिणाम वाले छात्र- छात्राओं को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया और 21 शहीद वीरांगनाओं को भी शाल ओढाकर सम्मानित किया गया |


इस अवसर पर मिलेट्री विधालय के छात्र- छात्राओं द्वारा विभिन्न राज्यों की भेषभूषा धारण कर अनेकता में एकता पूर्ण देश -भक्ति के गीतों का गायन कर दर्शकों का मनमोह लिया तथा टी. एम. इंटरनेशनल स्कूल के छात्र- छात्राओं द्वारा भी राष्ट्रीय तिरंगा ध्वज हाथों में लेकर देश-भक्ति गीतो से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया | राजस्थान पुलिस के सहायक पुलिस निरीक्षक गौतम मीणा द्वारा मोटर साइकिल पर विभिन्न मुद्राओं में हेरत अंगेज़ करतबों का प्रस्तुतिकरण कर दर्शकों को अचंभित कर दिया | कार्यक्रम का समापन राजस्थान पुलिस बैंड द्वारा राष्ट्रीय गान की धुनवादन कर किया गया | इस अवसर पर नगर निगम के महापौर अभिजीत कुमार, उप महापौर गिरीश चौधरी, संभागीय आयुक्त सावरमल वर्मा, पुलिस महानिरीक्षक गौरव श्रीवास्तव, जिला कलक्टर आलोक रंजन, जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री निधि बी टी, अतिरिक्त जिला कलक्टर ( प्रशासन) सुरेश कुमार यादव , नगर विकास न्यास के सचिव कमल राम मीणा, जिला रसद अधिकारी सुभाष गोयल, स्वायत्त शासन विभाग की उप निदेशक श्रीमती बीना महावर,उपखंड अधिकारी भरतपुर देवेंद्र सिंह परमार, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष गंगा राम पराशर, चुन्नी कप्तान, रमेश पाठक, बाल कल्याण समिति के सदस्य राजाराम भूतौली, एडवोकेट सहाब सिंह सहित समस्त विभागों के संभाग स्तरीय एवं जिला स्तरीय अधिकारी , जन प्रतिनिधि तथा गणमान्य नागरिक उपस्तिथ रहें |
जिलभर में 76 वे स्वाधीनता दिवस के अवसर पर जिला कलेक्टर एवं संभागीय आयुक्त निवास, जिला कलेक्ट्रेट, जिला न्यायालयों, समस्त राजकीय, निजी, औधोगिक , व्यवसायिक, बोर्ड एवं निगम कार्यालयों , संस्थानों, शैक्षणिक संस्थानों में संस्था प्रधानो द्वारा ध्वाजारोहण किया गया |
शहर के एतिहासिक दरवाजों, भवनों प्रमुख चौराहो पर रंगीन एवं आर्कषक रोशनी तथा रंगोली बनाकर सजावट की गयी |