विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। आत्मा परियोजना द्वारा किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए एफपीओ की आवश्यकता पर प्रकाशित फोल्डर ‘‘कृषक उत्पादन संगठन के माध्यम से किसानों की समस्याओं का समाधान‘‘ का बुधवार को जिला कलक्टर एवं आत्मा परियोजना के अध्यक्ष आलोक रंजन ने विमोचन किया।
विमोचन करते हुए जिला कलक्टर रंजन ने बताया कि किसानों की सभी समस्याओं का एकमात्र समाधान एफपीओ के माध्यम से ही है। उन्होंने कहा कि कृषक अपने क्षेत्र में बने हुए एफपीओ से सम्बद्धता एवं सदस्यता ग्रहण कर खेतीबाड़ी संबंधी, अपनी सभी तरह की समस्याओं का समाधान प्राप्त करें।
आत्मा के परियोजना निदेशक योगेश कुमार शर्मा ने बताया कि किसानों को उनकी उपज का सही और लाभकारी मूल्य नहीं मिलना, फसलों के लिए आदान, जैसे खाद बीज तथा कीटनाशी दवाइयों का सही मूल्य, सही समय और सही गुणवत्ता का नही मिलना, तथा कृषि उपज सस्ते दामों पर बिक कर मूल्य संवर्धन के बाद कई गुना ज्यादा दामों पर बाजार में उपलब्ध होना, ये मुख्य रूप से तीन समस्याएं हैं।
इन समस्याओं का समाधान एफपीओ द्वारा कैसे किया जा सकता है, एफपीओ क्या है, कैसे काम करता है, एफपीओ से जुड़ने के क्या क्या लाभ हैं, और एफपीओ से कैसे जुड़ा जा सकता है, इस सबकी जानकारी बहुत ही सरल और सटीक रूप से इस फोल्डर में दी गई है।
इस अवसर पर नाबार्ड के डीडीएम राजेश कुमार मीणा भी मौजूद थे।