जिला कलक्टर आलोक रंजन ने बांके बिहारी जी मंदिर की खामियों का किया अवलोकन

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। जिला कलक्टर आलोक रंजन ने नगर निगम के आयुक्त एवं परियोजना निदेशक आरएसआरडीसी के साथ किला स्थित श्री बांके बिहारी जी मंदिर के निर्माण कार्य की खामियों का अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

जिला कलक्टर ने मंदिर श्री बांके बिहारी जी में किये गये नवनिर्माण के सम्बन्ध में समाचार पत्रों में प्रकाशित खबर नये भवन में टपक रहा है पानी का संज्ञान लेते हुए सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मंदिर की छत के जोडों के खुलने, मंदिर की आरडीगर्ल्स कॉलेज रोड की तरफ खुला होने एवं मूर्ति को गर्भगृह में स्थापित करने के संबंध में चर्चा की। उन्होंने छत के जोडों के खुलने के संबंध में इनकी तत्काल मरम्मत करने, आरडीगर्ल्स कॉलेज रोड की तरफ रेलिंग या जाली लगाने तथा गर्भगृह में मूर्ति स्थापित करने की तिथि के संबंध में निर्देश दिये साथ ही शेष रहे कार्य को शीघ्र ही पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने पीडी आरएसआरडीसी से भवन निर्माण के संबंध में रिपोर्ट भी प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।

इस दौरान नगर निगम आयुक्त कमलराम मीना, परियोजना निदेशक आरएसआरडीसी लक्ष्मण सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।