विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। जिला कलक्टर आलोक रंजन ने कहा कि शिशु एवं मातृ स्वास्थ्य सेवाओं में गुणवत्ता बनाये रखने में आंगनबाडी केन्द्रों की अहम भूमिका है।
जिला कलक्टर रंजन ने केन्द्र सरकार की प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं राष्ट्रीय पोषण अभियान के सफल संचालन के सम्बन्ध में शुक्रवार को आयोजित एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आंगनबाडी कार्यकर्ता क्षेत्र के समस्त शिशु एवं गर्भवती महिलाओं को एनीमिया रोग से बचाने के लिए राज्य सरकार द्वारा निर्धारित पोषण युक्त आहार का समय पर वितरण करें। उन्होंने कहा कि आंगनबाडी कार्यकर्ता अपनी समस्याओं के निस्तारण हेतु ज्ञापन दे सकती हैं तो वह आंगनबाडी केन्द्रों के संचालन में आ रही समस्याओं के बारे में भी जानकारी दे सकती हैं जिससे इन समस्याओं का जिला एवं राज्य स्तर से निस्तारण कराया जा सके।
उन्होंने कहा कि समस्त आंगनबाडी केन्द्रों पर पोषणवाटिका स्थापित करने के लिए प्रभावी कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि आंगनबाडी कार्यकर्ता अपनी कार्यशैली में सुधार लाकर कार्य करें जिससे उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के आधार पर सम्मानित किया जा सके साथ ही कार्य में लापरवाही बरतने वाले कार्मिकों के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने महिला पर्यवेक्षकों एवं सीडीपीओ को निर्देश दिये कि वे विभागीय लक्ष्यों के अनुरूप आंगनबाडी केन्द्रों का नियमित निरीक्षण करें। उन्होंने समस्त बाल विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने अधीनस्थ सर्वश्रेष्ठ 25 आंगनबाडी केन्द्रों एवं निम्नतम स्तर के 25 आंगनबाडी केन्द्रों की सूची भिजवायें। उन्होंने उपनिदेशक महिला बाल विकास को निर्देश दिये कि वे जिला परिषद से समन्वय स्थापित कर आंगनबाडी केन्द्रों की रंग, पेंटिग एवं मरम्मत कार्य कराकर बेहतर बनायें साथ ही क्षेत्रीय भामाशाहों के सहयोग से आवश्यक उपकरण भी क्रय करें।
मुख्य अतिथि जिला कलक्टर द्वारा कार्यशाला में पोषण माह के तहत गर्भवती महिलाओं की गोद भराई एवं 06 माह पूर्ण कर चुके बच्चों का अन्नप्राशन एवं भेंट प्रदान कर सम्मानित किया गया साथ ही जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया साथ ही समस्त कार्मिकों को अपने-अपने क्षेत्र में लगन के साथ कार्य करने के निर्देश प्रदान किए गए।
बाल विकास परियोजना कुम्हेर द्वारा मंच संचालन किया गया एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी भरतपुर (शहर) द्वारा प्रधानमंत्री मातृवन्दना योजना पर विस्तृत प्रकाश डाला गया तथा बाल विकास परियोजना अधिकारी डीग द्वारा पोषण अभियान के विषय में जानकारी दी गई। उपनिदेशक अर्चना पिप्पल द्वारा विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।
कार्यशाला में जिले के समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी, महिला पर्यवेक्षक एवं आंगनबाडी कार्यकर्ताएं उपस्थित रहीं।