जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने 3 दुकानदारों के उर्वरक लाईसेंस किये निरस्त

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। जिला कलक्टर आलोक रंजन द्वारा जिले में डीएपी एवं यूरिया की कालाबाजारी रोकने के प्रभावी कदम उठाने के निर्देशों के तहत शुक्रवार को 3 खाद बीज विक्रेताओं के उर्वरक प्राधिकार पत्र निलंबित किये गये।

कृषि विभाग के उपनिदेशक ने बताया कि डॉ धर्मपाल सिंह ने बताया कि उनके द्वारा गुरूवार को उपखण्ड बयाना में मैसर्स विष्णु ट्रेडर्स एवं शुक्रवार को उपखण्ड नगर के ग्राम मनौता कलां में आकस्मिक निरीक्षण के दौरान मैसर्स अरूण ट्रेडर्स तथा मैसर्स खण्डेलवाल खाद बीज भण्डार के उर्वरक प्राधिकार पत्र निलंबित कर दिये गये हैं।