सम्भागीय आयुक्त ने जनसुनवाई कर समस्याओं का किया समाधान

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जनसुनवाई की जिसमें जिलेभर से आये लोगों ने व्यक्गित और सार्वजनिक समस्यायें बताईं। सम्भागीय आयुक्त ने कुछ परिवादों का मौके पर निस्तारण कर शेष के संबंध में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्धारित समय सीमा में कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
जनसुनवाई में नेत्रहीन मूर्तिदेवी निवासी नदबई द्वारा पीएम आवास योजना की द्वितीय किश्त की राशि दिलवाये जाने के आवेदन पर सीओ जिला परिषद को कार्यवाही करने , तहसील नदबई के ग्राम बरोलीछार निवासी ललितेश कुमारी द्वारा खसरा नम्बर 780 में पक्के मकान एवं अवैध कब्जे को हटवाने बाबत दिये गये आवेदन में प्रार्थी को संबंधित उपखण्ड अधिकारी न्यायालय में वाद प्रस्तुत कर बटवारा कराने के निर्देश दिये। नदबई निवासी राधा पत्नि खूबीराम द्वारा आवासहीन होने के कारण आवास स्वीकृत कराने के आवेदन पर बीडीओ नदबई को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये। ग्राम बगधारी निवासी भगवान सिंह द्वारा बनस्टॉप सेन्टर में आईटी वर्कर के रूप में किये गये कार्य का भुगतान कराने के आवेदन पर महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक को कार्यवाही करने के निर्देश दिये। पीएचसी सेवर के डॉ. अमित कुमार जाटव द्वारा अनावश्यक रूप से प्रताडित करने एवं वेतन भुगतान न होने के आवेदन पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को वास्तविक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। वार्ड संख्या-1 के पार्षद विजयसिंह भारतीय द्वारा बजरंग नगर कॉलोनी भरतपुर का ले-आउट प्लान स्वीकृत कराकर कनवर्जन कराये जाने के प्रकरण में नगर विकास न्यास के सचिव को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
जनसुनवाई में जिला परिषद सीईओ श्रीनिधि बीटी, एडीएम(प्रशासन) कमलराम मीणा, एडीएम (सिटी) सुभाष गोयल, एएसपी अनिल मीणा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।