खरीफ फसल प्रदर्शन आयोजन हेतु हाइब्रिड बीज किया वितरित

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। कार्यालय परियोजना निदेशक, आत्मा भरतपुर के तत्वावधान
में शुक्रवार को जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष आत्मा शाषी परिषद द्वारा खरीफ
फसल प्रदर्शन आयोजन हेतु हाइब्रिड बाजरा एचएचबी–299 किस्म का बीज एफपीओ, श्याम मस्टर्ड फार्मर सेवर के  किसानों को वितरित किया गया।


इस अवसर पर जिला कलक्टर आलोक रंजन ने किसानों को अपनी उपज बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास करते रहने के साथ साथ, सरकार द्वारा किसानों के विकास के
लिए बनाए जा रहे संगठन एफपीओ से जुड़ने का आव्हान किया। जिला कलक्टर महोदय ने किसानों से अपील की कि अपनी समस्याओं के समाधान के लिए जागरुकता दर्शाते हुए एफपीओ संगठनों को मजबूत करें और इन संगठनों के माध्यम से अपनी तरक्की के लिए आगे बढ़ें।
परियोजना निदेशक आत्मा भरतपुर योगेश कुमार शर्मा द्वारा अवगत कराया गया
कि आत्मा योजनांतर्गत खरीफ सीजन में बाजरा के फसल प्रदर्शन आयोजन हेतु
हाइब्रिड बाजरा बीज एचएचबी–299 का किसानों को निरू शुल्क बीज वितरण किया
जा रहा है। आत्मा शाषी परिषद की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार यह बीज
प्राथमिकता के आधार पर किसानों के संगठनों, एफपीओ के माध्यम से वितरित
कराया जा रहा है।
गत वर्ष हाइब्रिड बाजरा बीज, एचएचबी-299 की पैदावार बहुत ही अच्छी रही
है,इसी को ध्यान में रखते हुए भरतपुर जिले में बाजरा की इस किस्म का चयन
किया गया है और जिले की सभी पंचायत समितियों में किसानों के बीच बंटवाया
जा रहा है।
इस अवसर पर राजेश मीणा, डीडीएम नाबार्ड,  महीपाल शर्मा, उप परियोजना
निदेशक, आत्मा भरतपुर, यादराम, चेयरमैन, श्याम मस्टर्ड फार्मर एफपीओ सेवर
, तथा सेवर पंचायत समिति के किसान मौजूद रहे।