सम्भागीय आयुक्त ने जनसुनवाई कर समस्याओं का किया समाधान

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जनसुनवाई की जिसमें जिलेभर से आये लोगों ने व्यक्गित और सार्वजनिक समस्यायें बताईं। सम्भागीय आयुक्त ने परिवादों की गम्भीरता से सुनवाई करते हुए मौके पर निस्तारण करने के सम्बन्धित अधिकारियों को निर्धारित समय सीमा में कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
जनसुनवाई में डीग रोड़ एनएफएल गोदाम के पीछे निवासी फतहसिंह द्वारा काॅलोनी का ले-आउट प्लान तैयार कराकर पट्टा दिलाने के आवेदन पर नगर विकास न्यास के सचिव को नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। तहसील बयाना के ग्राम बछैना निवासी नरोत्तम सिंह सिनसिनवार द्वारा प्रार्थी के मकान के सामने दबंगों द्वारा रास्ते पर किये गये अतिक्रमण को हटवाने के आवेदन पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही कर प्रार्थी को राहत दिलाने के निर्देश दिये। तहसील मडरपुर निवासी रामजीलाल शर्मा एवं जगदीश प्रसाद शर्मा द्वारा सम्वत् 2076 में ओलावृष्टि के कारण हुए फसल खराबे की अनुदान राशि दिलाने के सम्बंध में जिला परिषद के सीईओ को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। पंचायत समिति कामां की ग्राम पंचायत नौनेरा निवासी सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा ग्राम पंचायत नौनेरा में नरेगा योजना में मस्टरोल में फर्जी हाजिरी भरकर भुगतान उठाये जाने की शिकायत पर जिला परिषद के सीईओ को जांच कर सम्बंधित कार्मिक के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। कंजौली निवासी हरीश चंद द्वारा 127/2017 के निर्णय 17.12.2019 की पालना न होने की शिकायत पर उपखण्ड अधिकारी भरतपुर को निर्णय की पालना कराने एवं सम्बंधित पटवारी के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये। कामां के गोपीनाथ मौहल्ला स्थित मंदिर श्री गोपीनाथ जी मंदिर के प्रबंधक द्वारा मंदिर के चबूतरे पर हुए अवैध अतिक्रमण को हटवाने के आवेदन पर एसडीएम कामां को आवश्यक कार्यवाही कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
जनसुनवाई में 38 प्रकरण प्राप्त हुए जिनमें प्रमुख रूप से अतिक्रमण, सड़क, पेयजल, चिकित्सा, एनएफएसए एवं बीपीएल की सूची में नाम जुड़वाने सहित अन्य प्रकरण रहे।
बैठक में जिला परिषद सीईओ श्रीनिधि बीटी, एडीएम (प्रशासन) रतन कुमार, एडीएम(सिटी) सुभाष गोयल, नगर विकास न्यास के सचिव कमलराम मीणा, एएसपी अनिल मीणा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।