ग्राम पंचायत के वंचित परिवारों का पंजीयन कराकर एमएमसीएसबीवाई का लाभ दिलायें: सम्भागीय आयुक्त

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। सम्भागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने ग्राम पंचायत बंशी पहाडपुर को चिरंजीवी ग्राम पंचायत घोषित कराने के लिए मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से वंचित परिवारों का शत-प्रतिशत पंजीयन कराने का आग्रह स्थानीय जनप्रतिनिधियों से किया साथ ही ऐसे परिवार जो 850 रूपये प्रीमियम का भुगतान नहीं कर सकते उनका भुगतान भामाशाहों के माध्यम से करायें।
सम्भागीय आयुक्त श्री वर्मा गुरूवार को पंचायत समिति रूपवास की ग्राम पंचायत बंशी पहाडपुर में आयोजित ग्राम स्तरीय जनसुनवाई के दौरान परिवादियों के प्रकरणों का निस्तारण हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे। उन्होंने स्थानीय गिरदावर से रबी की फसल के दौरान धारा 90 के किये गये प्रकरणों के निस्तारण के बारे में जानकारी लेने पर असंतोषपूर्ण जबाव मिलने पर कार्यवाही करने के निर्देश तहसीलदार को देते हुए कहा कि ग्राम पंचायत के अतिक्रमण मुक्त होने का प्रमाण पत्र जारी करें। उन्होंने जनसुनवाई में अनुपस्थित पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता एवं अधिशाषी अभियंता, जल संसाधन विभाग के अधिशाषी अभियंता एवं खनिज विभाग के अधिकारी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।
जनसुनवाई में ग्राम बसई निवासी गुड्डी पत्नी स्व. जवाहर सिंह द्वारा एफआईआर में गलत नाम दर्ज किये जाने की शिकायत पर सम्भागीय आयुक्त ने एसडीएम रूपवास एवं एसपी भरतपुर को कार्यवाही के निर्देश दिये जिस पर एसपी ने तत्काल कार्यवाही करते हुए एसएचओ रूदावल को कानूनी एवं निरोधात्मक कार्यवाही करने के मौके पर ही आदेश दिये। ग्राम बंशी पहाडपुर निवासी मुरारी लाल गोयल ने खाद्य सुरक्षा सूची में नाम जुडवाने के आवेदन पर उपखण्ड अधिकारी रूपवास को कार्यवाही करने के निर्देश दिये। ग्राम बंशी पहाडपुर निवासी कृष्णकांत द्वारा प्रार्थी के विकलांगता की जांच पुनः मेडिकल बोर्ड से कराकर विकलांगता प्रमाण पत्र बनवाने के आवेदन पर उपखण्ड अधिकारी रूपवास एवं समाज कल्याण विभाग के उपनिदेशक को कार्यवाही के निर्देश दिये। पंचायत समिति सदस्य दिनेश बंशीवाल द्वारा स्थानीय सरपंच द्वारा विकास कार्य नहीं कराने की शिकायत एवं सड़क निर्माण कराये जाने के आवेदन पर उपखण्ड अधिकारी रूपवास एवं सम्बंधित अधिकारियों को समस्या समाधान करने के निर्देश दिये। बंशी पहाडपुर के समस्त ग्रामवासियों द्वारा ज्ञापन देकर खननकर्ताओं द्वारा खानों का पानी फसलों में छोडने की शिकायत, बसई बांध से खेरली बांध तक नाले की सफाई कराने एवं गांव का रास्ता पुलिया के नीचे से होने के कारण गांव तक बस एवं चारे से भरी ट्राॅली निकलने में समस्या रहती है इसके लिए रेलवे फाटक संख्या 22 से सड़क निर्माण कराने की मांग पर खनि अभियंता, अधिशाषी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
जनसुनवाई में 26 प्रकरण प्राप्त हुए जिनमें प्रमुख रूप से अतिक्रमण, सड़क, पेयजल, चिकित्सा, एनएफएसए एवं बीपीएल की सूची में नाम जुड़वाने सहित अन्य प्रकरण रहे।
जनसुनवाई के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र आर्य, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. लक्ष्मण सिंह, उपखण्ड अधिकारी राजीव शर्मा, विकास अधिकारी रूपवास वीर सिंह, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक जेपी चांवरिया, चम्बल पेयजल परियोजना के अधीक्षण अभियंता मुकेश अग्रवाल, पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता राकेश मुदगल सहित अन्य जिला एवं उपखण्ड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।