एक दिवसीय संभाग स्तरीय जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन : उद्यमियों को एमएसएमई एवं सीडीपी योजनाओं की दी जानकारी

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। राज्य क्लस्टर विकास कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु एक दिवसीय संभाग स्तरीय जागरूकता शिविर का आयोजन चैम्बर आॅफ काॅमर्स के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल की अध्यक्षता में गुरूवार को नई मण्डी स्थित चैम्बर आॅफ काॅमर्स भवन में किया गया।
शिविर में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग जयपुर की सहायक निदेशक सुश्री प्रीति शर्मा एवं क्लस्टर एक्सपर्ट विकास तिवारी द्वारा केन्द्र सरकार की एमएसई एवं सीडीपी योजना के बारे में उद्योगपतियों को विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि उद्यमी योजनाओं का लाभ उठाकर जिले में औद्योगिक विकास को गति प्रदान करें। शिविर में भरतपुर संभाग में आॅयल मिल, स्टोन, शहद एवं आरटीजन्स के क्षेत्र को योजनाओं से जोड़कर एवं सम्भावना को तलाश कर लाभान्वित कराने के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उद्यमियों द्वारा उद्योग स्थापित करने पर एमएसएमई इकाईयों को केन्द्र सरकार द्वारा 70 प्रतिशत एवं राज्य सरकार द्वारा 20 प्रतिशत अनुदान दिये जाने का प्रावधान है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के महाप्रबंधक बीएल मीणा एवं विशिष्ट अतिथि उद्योग एवं वाणिज्य विभाग करौली के महाप्रबंधक कमलेश मीणा ने की।
कार्यक्रम में जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र करौली, धौलपुर एवं सवाई माधोपुर के महाप्रबंधक, सीए अतुल मित्तल, सीए केके अग्रवाल, उद्योगपति ओमप्रकाश गुप्ता एवं योगेश गुप्ता सहित बड़ी संख्या में उद्यमी उपस्थित रहे।