विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 06 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 31 जनवरी है। जवाहर नवोदय विद्यालय की प्राचार्य प्रतिभा भारद्वाज ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए 29 अपै्रल को लिखित परीक्षा होगी। जिनके प्राप्तांकों के आधार पर मेरिट सूची के आधार पर कक्षा 6 में प्रवेश दिया जाएगा। उन्होंने समस्त शिक्षा अधिकारियों एवं अभिभावकों से अपील की है कि वे कक्षा 5 में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का अधिक से अधिक पंजीयन कराकर जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के आधार पर निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का लाभ उठायें।