जिले में अब तक 57 हजार 996 लोगों को किया जा चुका लाभान्वित
विनय एक्सप्रेस समाचार, भीलवाडा। जिले के चार निजी हॉस्पीटलों यथा- भंसाली हॉस्पीटल, सीटी हॉस्पीटल, राठी हॉस्पीटल और गुप्ता ऑर्थाेपेडिक एण्ड सर्जिकल हॉस्पीटल को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में और जोडा गया है। अब जिले के 17 निजी अस्पताल योजना में एम्पैनेल्ड हो चुके हैं। स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेने के इच्छुक लोग अब इन अस्पतालों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाऐं लेकर चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है। जिले में अब तक 45 करोड 43 लाख रूपये राशि के क्लेम बुक कर 57 हजार 996 लोगों को विशेषज्ञ चिकित्सकों की निशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिया जा चुका है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुस्ताक खान ने बताया कि प्रदेश के हर परिवार को कैशलैस इलाज देने के उद्देश्य से बजट घोषणा में आमजन को लाभ पहुंचाने हेतु राज्य सरकार द्वारा किये गये नये प्रावधानों में योजना का दायरा बढाते हुए कॉकलियर इम्प्लॉन्ट, बोन मैरो ट्रांसप्लांट, लीवर ट्रांसप्लांट, हार्ट ट्रांसप्लांट, रीनल ट्रांसप्लांट, ब्लड प्लेटलेट्स और प्लाज्मा ट्रांसफ्यूजन को भी मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में जोडकर अब प्रति परिवार सालाना 10 लाख रूपये तक का निशुल्क ईलाज दिया जा रहा है साथ हीं मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के तहत बीमित परिवार को 5 लाख रूपये तक का दुर्घटना बीमा कवर निःशुल्क उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसके तहत दुर्घटना में बीमित परिवार के सदस्य की मृत्यु हो जाने पर 5 लाख रूपये, दुर्घटना में हाथ, पैर या ऑंख जैसे दो अंगों की पूर्ण क्षति पर हो जाने पर 3 लाख रूपये तथा दुर्घटना में हाथ, पैर या ऑंख जैसे एक अंग की पूर्ण क्षति हो जाने पर 1.5 लाख रूपये का दुर्घटना बीमा कवर उपलब्ध करवाया जा रहा है।
जिला कार्यक्रम समन्वयक, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, तुषार भटनागर ने बताया कि चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम व सामाजिक आर्थिक गनगणना 2011 के पात्र परिवारों, लघु व सीमान्त कृषकों, कोविड अनुग्रह राशि प्राप्त करने वाले परिवार और संविदाकर्मियों आदि लाभार्थियों का पूरा प्रीमियम राज्य सरकार द्वारा दिया जा रहा है तथा अन्य परिवार 850 रूपये प्रतिवर्ष प्रति परिवार के प्रीमियम पर योजना से जुड सकते है। योजना का लाभ लेने के लिए अस्पताल आने से पूर्व अपने परिवार का जन आधार कार्ड जरूर लेकर जाये और किसी भी जानकारी या समस्या समाधान के लिए 181 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक योगेश वैष्णव ने बताया कि आमजन योजना का लाभ लेने के लिए जिले के मालू हॉस्पीटल, पोरवाल हॉस्पीटल, कृष्णा हॉस्पीटल, इशिता शर्मा ऑर्थाेपेडिक हॉस्पीटल, श्री सिद्वि विनायक हॉस्पीटल, स्वास्तिक हॉस्पीटल, रामस्नेही हॉस्पीटल, मेवाड हॉस्पीटल, केसर बाई सोनी हॉस्पीटल, बृजेश बांगड हॉस्पीटल, देव ईएनटी हॉस्पीटल, लाईफ लाईन हॉस्पीटल, अरिहन्त हॉस्पीटल, भंसाली हॉस्पीटल, सीटी हॉस्पीटल, राठी हॉस्पीटल तथा गुप्ता ऑर्थाेपेडिक एण्ड सर्जिकल हॉस्पीटल में जाकर 10 लाख रूपये तक की स्वास्थ्य सेवाओं का निशुल्क लाभ प्राप्त कर सकते हैं।