विनय एक्सप्रेस समाचार, भीलवाड़ा। सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग राजस्थान जयपुर द्वारा भीलवाड़ा जिले में कार्यरत स्थानीय सेवा प्रदाताओं एवं ईमित्र संचालकों को ईमित्र के माध्यम से विभिन्न ई-गवर्नेंस योजनाओं के द्वारा उपलब्ध करवायी जाने वाली सेवाओं का वेबएक्स के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया, जिससे कि ईमित्र पर उपलब्ध विभिन्न सेवाओं का लाभ आमजन को सुगमता से मिल सके।
सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के संयुक्त निदेशक श्री पवन नानकानी ने बताया कि ईमित्र के माध्यम से आमजन अपना नया पेन कार्ड, ई-केवाईसी के द्वारा बना सकते है जो कि पूर्णतया पेपरलेस है एवं ई-पेन कार्ड मात्र 2 घण्टे से 12 घण्टे के बीच ईमेल द्वारा प्राप्त किया जा सकता है।
ईमित्र के माध्यम से इनकम टैक्स फाईल करने, ईबाजार से एलईडी लाईट एवं अन्य सामग्री मंगवाने, पार्किंग स्टीकर प्राप्त करने एवं टेलीमेडिकल के द्वारा डॉक्टर्स से ऑनलाईन परामर्श लिये जाने की सुविधा प्राप्त की जा सकती है। प्रशिक्षण में एसीपी विजय कुमार भी उपस्थित थे।