प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 31 मई को भीलवाड़ा के लाभार्थियों से करेंगे सीधा संवाद

विनय एक्सप्रेस समाचार, भीलवाड़ा। आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रमों की श्रृंखला में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 31 मई को प्रातः 9.30 बजे केंद्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से सीधा संवाद करेंगे।

जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री मोदी वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत भीलवाड़ा जिले के लाभार्थियों से संवाद करेंगे।

संवाद कार्यक्रम में महाराणा प्रताप सभागार (टाउन हॉल) नगर परिषद्, भीलवाड़ा से पंचायती राज संस्थाआंे, नागरिक समाज संगठनों, स्वतंत्रता सैनानियों के परिवारों सहित निर्वाचित प्रतिनिधियों की कुल 13 सूचीबद्द योजनाओं के लाभार्थियों सहित सांसद, विधायक सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, अधिकारी, पत्रकार भी वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे।

’इन योजनाओं के लाभार्थियों को किया जाएगा कार्यक्रम में शामिल’

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद श्रीमती शिल्पा सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम में केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी जुड़ेंगे। इन योजनाओं में प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन मिशन व अमृत, प्रधानमंत्री स्वनिधि स्कीम, वन नेशन-वन राशन कार्ड, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, आयुष्मान भारत पीएम जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और प्रधानमंत्री मुद्रा योजना शामिल है।