विनय एक्सप्रेस समाचार, भीलवाड़ा। जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के सदस्यों की मौजूदगी में जिला कलेक्टर श्री आशीष मोदी के निर्देशानुसार एडीएम प्रशासन श्री राजेश गोयल की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन के कार्यों की प्रगति के सम्बन्ध में जिला स्तरीय कमेटी की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
बैठक में श्री गोयल ने कहा कि अधिकारी जल जीवन मिशन के तहत हो रहे कार्यों को मिशन मोड पर करें। उन्होंने कहा कि सभी गांवों में पेयजल नमूनों की जांच हेतु रूपरेखा तैयार कर ,जल नमूनों का समय-समय पर जांच करें । सभी को घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से पर्याप्त मात्रा में शुद्ध पेय जल प्रदान करने की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के तहत जिले के सभी ब्लॉक से संबंधित अधिशासी अभियंताओं से कार्य की प्रगति एवं आ रही समस्याओं की जानकारी ली।
क्रियान्वयन सहायता एजेंसी माया जन विकास सेवा संस्थान को ग्राम कार्य योजना पूर्ण कर करने के निर्देश दिए एवं क्षेत्र में जाकर सभी संबंधित विभागों से समन्वय कर योजना का सफल क्रियान्वयन करने हेतु निर्देश दिए।
बैठक में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री सुनीत गुप्ता ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से बतया कि जल जीवन मिशन के तहत भीलवाड़ा जिले में कार्य प्रगतिरत है एवं क्रियान्वयन सहायता एजेंसी माया जन विकास सेवा संस्थान द्वारा आईईसी गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी, चम्बल परियोजना अधीक्षण अभियंता पारितोष गुप्ता, प्रदीप गुप्ता एवं अधिशासी अभियंता मनोहर सोनगरा, बी.एस. नकलक, वी.के. गर्ग, निरंजन सिंह हाडा, पृथ्वी सिंह, मुकेश शर्मा जिला कन्सलटेंट आईईसी, अटल भूजल के सदस्य सचिव, पशुपालन विभाग, संबंधित सदस्य एवं वरिष्ठ रसायनज्ञ इकबाल हुसैन, बी शशिकांत, गौरव केदार, अंबुज शुक्ला, विनोद मीणा, सुभाष शर्मा, दीपक शर्मा एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिशासी अभियंता एवं सहायक अभियंता सहित संबंधित जिला अधिकारी मौजूद रहे।