विनय एक्सप्रेस समाचार, भीलवाड़ा.आईसीसी ने लोकसभा चुनावो के लिए कांग्रेस डेटा एनालिटिक्स डिपार्टमेंट के स्टेट चेयरमैन शिजू पी जोय को 11 राज्यो झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम,असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, मिज़ोरम, मणिपुर, त्रिपुरा ओर नागालैंड (121 लोकसभा ) का जोनल हेड बनाया गया है।
शिजू पी जोय ने अभी हाल ही में राजस्थान विधानसभा चुनावों में स्टेट वार रूम में अहम भूमिका निभाने पर उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है। जोनल हेड बनने के बाद जोय ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संघठन महा सचिव के सी वेणुगोपाल से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान उन्होंने उक्त राज्यो को लेकर लोकसभा चुनाव पर चर्चा की।