विनय एक्सप्रेस समाचार, भीलवाड़ा। राज्य में महिलाओं व पुलिस के बीच संवाद स्थापित कर उन्हें सुरक्षित माहौल प्रदान करने के उद्देश्य से राजस्थान पुलिस द्वारा सुरक्षा सखी समूह का गठन किया गया है।
इसी उद्देश्य के तहत सोमवार को किसान भवन, जिला रिसोर्स सेल भीलवाड़ा में जिला परियोजना प्रबन्धक राजीविका की अध्यक्षता में एक दिवसीय सुरक्षा सखी की टीओटी का आयोजन किया गया, जिसमें निर्भया स्क्वायड टीम की पुलिसकर्मी श्रीमती सीमा कुमारी एवं श्रीमती प्रकाशी ने सभी ब्लाॅक स्तरीय सुरक्षा सखियों को आत्म रक्षा के गुर सिखाए एवं महिला के अधिकारों के संबन्घ में कानूनी जानकारी दी।
इस प्रशिक्षण में जिले के समस्त 14 ब्लॉक से लगभग 150 सुरक्षा सखियों ने भाग लिया । कार्यशाला का संचालन एवं आभार जिला प्रबंधक आईबी एवं डीआरसी हेड श्री राम प्रसाद शर्मा ने व्यक्त किया ।