वायरल विडियो की विकास अधिकारी ने मौके पर पहुंच की जांच

विनय एक्सप्रेस समाचार, भीलवाड़ा। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत पंचायत समिति आसीन्द की ग्राम पंचायत कांवलास में मनरेगा कार्यस्थल पर जेसीबी से कार्य करवाये जाने तथा श्रमिको से 200-300 रू की वसूली के संबंध में वायरल विडियो की विकास अधिकारी आसींद द्वारा की जांच की गई।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद डॉ शिल्पा सिंह ने बताया कि विकास अधिकारी आसींद द्वारा मौका मुआयना अनुसार वायरल विडियो 5 से 6 माह पुराना होकर किसी अन्य उद्देश्य से बनाया गया है, जिसे एडिट कर मनरेगा से जोड़ने का प्रयास किया गया है। विकास अधिकारी आसीन्द ने मौका जांच रिपोर्ट में बताया गया कि वर्तमान में ग्राम पंचायत में कोई भी पुरुष मेट कार्यरत नहीं है। उपस्थित स्थानीय नागरिकों द्वारा भी वीडियो को एडिटेड बताया गया एवं पैसे के लेनदेन से स्पष्ट रूप से इनकार किया गया।