एक माह में सीवरेज परियोजना में हुआ सर्वाधिक कार्य

’826 चिन्हित पॉईन्ट में से 670 पॉईन्ट किए जा चुके है रिपेयर’

विनय एक्सप्रेस समाचार, भीलवाड़ा। भीलवाड़ा शहर में आर०यू०आई०डी०पी० द्वारा वर्ष 2017 से सीवरेज का कार्य करवाया जा रहा हैं। सीवरेज कार्य को पूर्ण करने की अंतिम तिथी 22.08.2020 थी, जिसे कार्य पूर्ण नहीं होने से बढ़ाया गया हैं।

अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री उत्तम सिंह शेखावत(शहर)ने बताया कि शहर में सीवरेज कार्य समय पर पूर्ण नहीं होने से आमजन को हो रही परेशानी एवं आगामी वर्षा ऋतु पूर्व भीलवाड़ा शहर में सीवरेज कार्य 20 जून तक पूर्ण कराएं जाने के क्रम में आदेश 12 मई से सीवरेज कार्य के निरन्तर निरीक्षण एवं प्रभावी पर्यवेक्षण किए जाने हेतु भीलवाडा शहर को 04 जोन में बांटकर प्रत्येक जोन में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी को पर्यवेक्षण अधिकारी नियुक्त किया गया था।

भीलवाड़ा शहर में सीवरेज परियोजना के अन्तर्गत सीवरेज पाईप लाईन डालने का कुल लक्ष्य 408 किलोमीटर था, जिसके मुकाबले आर०यू०आई०डी०पी० द्वारा अब तक 379 किलोमीटर सीवर पाईप लाईन डाली जा चुकी हैं। माह मई, 2022 में सीवरेज पाईप लाईन डालने का कुल लक्ष्य 21.00 किलोमीटर था जिला प्रशासन के प्रभावी पर्यवेक्षण से लक्ष्य के मुकाबले माह मई 2022 में 26.20 किलोमीटर सीवर पाईप लाईन डाली गयीं हैं। एक माह में यह उपलब्धि राजस्थान एवं सीवरेज परियोजना में सबसे अधिक रहीं हैं। परियोजना कार्य की भौतिक प्रगति 93.55 प्रतिशत रही हैं। सीवरेज परियोजना की कुल लागत 369.30 करोड़ रूपये हैं। सीवरेज परियोजना के तहत सड़को के निर्माण में मेन हॉल के सुव्यवस्थित नहीं होने (सडक लेवल से उपर अथवा नीचे) तथा जहां पर ट्रेंच सेटलमेंट हुआ हैं, ऐसे कुल 826 पॉईन्ट चिन्हित किए गए, जिसमें से 670 पॉईन्ट रिपेयर/सही किए जा चुके हैं। जिला प्रशासन द्वारा भीलवाड़ा शहर में सीवरेज परियोजना के कार्य को वर्षा ऋतु पूर्व पूर्ण करने हेतु आर०यू०आई०डी०पी० को निर्देशित किया गया हैं। सीवरेज का कार्य दिन के साथ-साथ रात्रि में भी किया जा रहा हैं। सीवरेज परियोजना का कार्य पूर्ण करने के दृष्टिगत जिला प्रशासन द्वारा पर्यवेक्षणीय अधिकारियो के द्वारा प्रभावी पर्यवेक्षण करवाया जा रहा हैं।