01, जुलाई 2022 से सिंगल यूज प्लास्टिक आइटम्स के उत्पादन, आयात, भंडारण, वितरण, बिक्री व उपयोग पर रोक
विनय एक्सप्रेस समाचार, भीलवाडा। केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय 01, जुलाई 2022 से सिंगल यूज प्लास्टिक आइटम्स के उत्पादन, आयात, भंडारण, वितरण, बिक्री व उपयोग पर रोक लगा दी गयी है। जिले के निकायों के अधिकारियों के साथ शीघ्र ही कार्यशाला आयोजित कि जाएगी।
नगर परिषद के शहर के 70 वार्ड में चलाए जा रहे ऑटो टीपर में भी सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने का संदेश प्रसारित किया जा रहा है एवं इसी प्रकार जिले की अन्य नगरपालिका क्षेत्रों में भी ऑटो टीपर के द्वारा संदेश प्रसारित किया जाएगा।
राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी श्री विनय कट्टा ने बताया कि पॉलीस्टाइरिन सहित विभिन्न सिंगल यूज प्लास्टिक के उत्पादन पर रोक लगेगी। इसमें प्लास्टिक स्टिक वाले ईयर बड्स, गुब्बारों के लिए प्लास्टिक लपेटने या पैकिंग फिल्म, सिगरेट पैकेट को लपेटने या पैक करने वाली फिल्म, 100 माइक्रॉन से कम मोटे प्लास्टिक पीवीसी बैनर आदि प्रतिबंधित रहेंगे। सभी स्टाकिस्ट, रिटेलर्स, दुकानदार, ई-कामर्स, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों, मॉल, बाजार, शॉपिंग सेंटर, सिनेमा हॉल, पर्यटन स्थल, विद्यालय, महाविद्यालय, कायार्लय, अस्पताल, होटल व अन्य संस्थानों को पत्र लिखकर सूचित किया है कि वे समय सीमा के अनुसार चिह्नित सिंगल यूज प्लास्टिक आइटम्स का उत्पादन, स्टाकिंग, वितरण, बिक्री व उपयोग बंद कर दें। सभी संबंधित पक्ष 30 जून तक सिंगल यूज प्लास्टिक आइटम्स की शून्य (0) इनवेंटरी सुनिश्चित करें।
हर चौराहे पर पोस्टर व होर्डिंग
प्रमुख उद्योगों के सहयोग से शहर के हर चौराहा व सरकारी कार्यालय के बाहर पोस्टर व होर्डिंग लगाए जा रहे है । सिंगल यूज़ प्लास्टिक सरकारी कार्यालय में उपयोग न हो, इसलिए सबसे शपथ पत्र भी जिला कलक्टर के जरिये लिए जाएंगे। लोगों को जोड़ने के लिए प्लास्टिक लाओ और कपड़े के थैले ले जाओ अभियान चलाएंगे, इसमें उद्योगपतियों से मदद ली जाएगी।
इन पर रहेगा प्रतिबंध
डंडियां, प्लास्टिक के झंडे, कैंडी स्टिक, आइसक्रीम की डंडियां, पॉलीस्टाइन, थर्माकॉल की सजावटी सामग्री, प्लेटें, कप, गिलास, कांटे, चम्मच, चाकू, स्ट्रॉ, ट्रे जैसे कटलरी, मिठाई के डिब्बों को पैक करने वाली फिल्म आदि शामिल है।
राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल विभाग क्षेत्रीय अधिकारी विनय कट्टा ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस एवं सिंगल यूज प्लास्टिक के संदर्भ में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे।
2 जून को सुबह 10 बजे
चित्रकारी एवं प्रश्नोतरी प्रतियोगिता सरकारी स्कूल आगुचा एवं हुरडा में मेसर्स हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड आगूचा माइंस के सहयोग से आयोजित होगी।