भीलवाड़ा के बैंको की तिमाही जिला स्तरीय बैठक का आयोजन

विनय एक्सप्रेस समाचार, भीलवाड़ा।  डीएलसीसी/डीएलआरसी की त्रेमासिक मीटिंग का आयोजन अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) श्री राजेश गोयल की अध्यक्षता मे किया गया।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने जिले की वार्षिक साख योजना (।ब्च्) 2022-23 की किताब का विमोचन किया एवं प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र में जिले के लक्ष्य रुपये 7948.73 करोड़ के बदले रुपये  8437.01 करोड़ की उपलब्धि के साथ 106.14 की प्राप्ति पर सभी बैंकों को धन्यवाद दिया। जिले की कुल जमा राशि 15299.72 करोड़ एवम ऋण राशि 18604.18 करोड़ के साथ कुल व्यवसाय रुपये 33903.90 करोड़ रहा।

एडीएम श्री गोयल ने सभी बैंक समन्वयको को इन्दिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के आवंटित लक्ष्यो को शीघ्र प्राप्त करने के लिए निर्देश दिये प् सभी विभागो के अधिकारियों ने सरकारी योजनाओ की प्रगति के बारें में विचार रखे एवं सांसद महोदय श्री सुभाष बहेड़िया के अनुरोध पर  सराफा बाजार में बैंक की नयी साखा या एटीएम खोलने हेतु  इच्छुक बैंको को अवगत कराया।
speedo
अग्रणी जिला प्रबन्धक श्री सोराज मीणा ने भारत सरकार 8 जून को जिले मे आउट रिच कार्यक्रम का आयोजन करने हेतु सभी बैंक समन्वयकों को इसमे भाग लेकर अधिक से अधिक ऋण वितरण कर सफल बनाने हेतु अनुरोध किया।

भारतीय रिजर्व बैंक के सहायक प्रबन्धक श्री धर्मेंद्र कच्छावा ने सरकारी योजनाओ जिसमे प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र और समाज के कमजोर वर्गाे जिसमे किसानो, पशुपालको एवं डेयरी कार्य हेतु अधिक से अधिक ऋण देने के निर्देश प्रदान किए महिलाओ, बेरोजगारो, स्ट्रीट वेंडर्स, इन्दिरा महिला शक्ति योजना, आदि विभिन्न योजनाओ के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा ऋण देने पर ज़ोर दिया।

नाबार्ड के श्री लोकेश सैनी ने कृषि ऋण की विभिन्न योजनाओ के बारे मे बताया नगरपरिषद, डीआईसी, एससीडीसी, राजीविका, रुडसेट संस्थान, के पदाधिकारियों अपनी-अपनी विभागीय योजनाओ की चर्चा की। साथ मे चालू वित्तीय वर्ष के लक्ष्यो को भी अतिशीघ्र प्राप्ति हेतु अनुरोध किया।
   
अंत मे बैंक ऑफ बड़ौदा भीलवाड़ा क्षेत्र के उप क्षेत्रीय प्रबन्धक श्री मदन लाल कुमावत ने सभी विभागीय प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।