विनय एक्सप्रेस समाचार, भीलवाड़ा। राज्य सरकार द्वारा वर्ष 1988 से छात्राओं एवं महिलाओं को व्यवसायिक प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से भीलवाडा मुख्यालय पर संचालित राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भीलवाडा में नवीन सत्र 2022-2023 हेतु केन्द्रीकृत ऑनलाईन प्रवेश प्रारम्भ हो गये है।
संस्थान अधीक्षक श्रीमती आशा दुबे ने बताया की सत्र 2022-2023 में प्रवेश हेतु ईच्छुक छात्राएं एवं महिलाएं एनसीवीटी योजनान्तर्गत स्टेनोग्राफी एण्ड सेक्रेटियल असिस्टेन्ट (हिन्दी) (एक वर्षीय, स्वीकृत सीट 24), मैकेनिक इलेक्ट्रोनिक्स-(दो वर्षीय स्वीकृत सीट 24), स्विईग टेक्नोलोजी- (एक वर्षीय स्वीकृत सीट-20)एनसीवीटी व्यवसायों में प्रवेश ले सकती है। ऑनलाईन प्रवेश की अंतिम तिथि 8 जुलाई निर्धारित की गई है।
राज्य सरकार द्वारा महिलाओं हेतु प्रशिक्षण शुल्क समाप्त कर दिया गया है। प्रवेश हेतु इच्छुक महिला अभ्यर्थी राज्य स्तरीय केन्द्रीयकृत ऑनलाईन प्रवेश प्रक्रिया द्वारा आवेदन पत्र राजस्थान सरकार के एकीकृत पोर्टल sso.rajasthan.gov.in/E Mitra कियोस्क के माध्यम से ऑनलाईन भरे जा सकेगें। प्रवेश हेतु इच्छुक अभ्यर्थी मोबाईल नम्बर 9413054225 एवं 9413945580 पर एवं वेबसाइट का अवलोकन कर प्रवेश संबंधी विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है।