खरीफ फसलों के बीज अधिकृत आदान विक्रेताओं से ही खरीदे

विनय एक्सप्रेस समाचार, भीलवाड़ा। जिले में खरीफ फसलो की बुवाई का समय आने वाला है। कृषि उपनिदेशक श्री रामपाल खटीक ने किसानो को सलाह दी है कि खरीफ फसलो का बीज अधिकृत आदान विक्रेताओं से ही खरीदे और उसका पक्का बिल अवश्य लेवे।
इस हेतु उप निदेशक कृषि (वि) ने आदान विक्रेताओ के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये है।
speedo
कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार का बीज बाईक, ट्रेक्टर ट्रॉली आदि से बेचता है तो ऐसे व्यक्ति से बीज नही खरीदे। इस प्रकार के बीज गुणवतापुर्ण नही होते। यदि आपके क्षैत्र में कोई व्यक्ति अनाधिकृत रूप से खुला बीज बेचता है तो इसकी सूचना कृषि विभाग के कार्यालय में देवे।