स्वयं सहायता समूह कार्मिक आमुखीकरण कार्यक्रम सम्पन्न

विनय एक्सप्रेस समाचार, भीलवाड़ा। भीलवाड़ा डेयरी एवं राजीविका के संयुक्त समन्वयन से सोमवार को भीलवाड़ा डेयरी प्रशिक्षण केन्द्र में राजीविका के माध्यम से गठित स्वयं सहायता समूहों के ब्लॉक मैनेजर, फैडरेशन कार्मिकों के लिए एक दिवसीय आमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आमुखीकरण कार्यक्रम में भीलवाड़ा डेयरी एवं राजीविका के 75 प्रतिनिधियों ने भाग लिया ।

आमुखीकरण कार्यक्रम में भीलवाड़ा डेयरी प्रबन्ध संचालक विपिन शर्मा ने अध्यक्षता करते हुए सहभागियों को भीलवाड़ा डेयरी द्वारा दुग्ध उत्पादकों, पशुपालकों के कल्याण के लिए संचालित की जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि आपसी समन्वयन से किए जाने वाले कार्यों के सदैव बेहतर परिणाम आते है। जिससे प्रत्येक महिलाओं को विकास की मुख्य धारा से जोड़ा जा सकेगा

कार्यक्रम में डीपीएम राजीविका द्वारा मुख्यमंत्री द्वारा बजट घोषणाओं में देय लक्ष्यों की शत् प्रतिशत आपूर्ति किए जाने के लिए स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को प्रस्तावित दुग्ध समितियों से जोड़ने, उनकी आमदनी में बढ़ोतरी के लिए ऋण द्वारा दुधारू पशु उपलब्ध करानें, दूध एवं दूध उत्पाद विक्रय हेतु बूथ प्रारम्भ किये जाने का आश्वासन दिया गया ।

कार्यक्रम के प्रतिभागियों को दुग्ध समिति गठन करने, बूथ प्रारम्भ किये जाने हेतु आवश्यक प्रक्रियाओं की जानकारी देकर प्रतिभागियों की सवालों का निराकरण किया गया।
कार्यक्रम में भीलवाड़ा डेयरी से आशा शर्मा, अरविन्द गर्ग, एवं गोपाल सिंह हाजावत द्वारा सत्र में उपस्थित रहकर विषयगत जानकारी दी गई ।