बार व बेंच के संबंध परस्पर सौहार्द पूर्ण बने रहने चाहिए-श्रीमाली
विनय एक्सप्रेस समाचार, भीलवाड़ा| जिले के शाहपुरा में अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश तथा सिविल न्यायाधीश के नवनिर्मित आवासों का सोमवार को सांयकाल भीलवाड़ा के जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंद्रप्रकाश श्रीमाली ने पूजा अर्चना व अनावरण पट्टिका का लोकार्पण कर उद्घाटन किया। ये आवास नगर पालिका कार्यालय के पीछे निर्मित हुए है। इस मौके पर भीलवाड़ा के फैमिली कोर्ट जज हरिवल्लभ खत्री, शाहपुरा के अपर जिला सेशन न्यायाधीश सुनील कुमार ओझा, भीलवाड़ा के सीजेएम रूपेंद्र चैहान, शाहपुरा के वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश राजेश मीणा तथा सिविल न्यायाधीश मोनिका धनोल भी मौजूद रहे।
शाहपुरा के अपर जिला सेशन न्यायाधीश सुनील कुमार ओझा ने बताया कि दोनो आवासों पर लगभग डेढ़ करोड़ रू की लागत आयी है। एक साल पांच माह की अवधि में इनका निर्माण हो गया है। आज उद्घाटन से पूर्व यहां पर हवन भी किया गया जिसमें स्थानीय न्यायिक अधिकारियों ने आहुतियां दी।
उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि डीजे चंद्र प्रकाश श्रीमाली ने कहा कि बार व बेंच के संबंध परस्पर सौहार्द पूर्ण बने रहने चाहिए। इसके लिए शाहपुरा अपने आप में मिसाल है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा ही इन आवासों का 20 फरवरी 21 को शिलान्यास किया गया था आज निर्धारित समय में इसका निर्माण होने पर उद्घाटन संभव हो सका है। इससे अधिकारियों को सुविधाएं मिल सकेगी। उन्होंने कार्य गुणवत्ता पर भी संतोष जताया।
समारोह में पीपी मयंक शर्मा, पीपी कुणाल ओझा, एपीपी हितेश शर्मा, अभिभाषक संस्था अध्यक्ष मोहम्मद शरीफ, वरिष्ठ अधिवक्ता दुर्गालाल राजौरा, पूर्व अध्यक्ष चावंड सिंह, नमन ओझा, अकिंत शर्मा, दीपक पारीक, राहुल पारीक, विनोद सनाठ्य, सहित अन्य अधिवक्ता मोजूद रहे।
शाहपुरा में आरएसआरडीसी की ओर से न्यायिक अधिकारियेां के आवास का निर्माण कराया गया है। इस मौके पर प्रोजेक्ट डायरेक्टर संदीप झंवर व प्रोजेक्ट आफिसर मुकेश खोईवाल ने निर्माण कार्य का न्यायिक अधिकारियों का अवलोकन कराया। कान्ट्रेक्टर बनवारी लाल सोमानी भी इस दौरान मौजूद रहे।