विनय एक्सप्रेस समाचार, भीलवाडा। जिले में समस्त उपभोक्ताओं को शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध हो सके इस संबंध में राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे शुद्ध के लिये युद्ध अभियान के तहत जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय प्रबंधन एवं संचालन समिति के निर्देशन में जिले में खाद्य पदार्थो की जांच की जा रही है।
जिला कलक्टर की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय प्रबंधन एवं संचालन समिति व नोडल अधिकारी श्री राजेश गोयल के निर्देशन में विशेष जांच दल में शामिल उपखण्ड अधिकारी भीलवाडा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री देवेन्द्र सिंह राणावत, बाट-माप अधिकारी श्री महेन्द्र सिंह चौधरी, सहायक कर्मचारी गोपाल शर्मा, मय पुलिस दल द्वारा भीलवाडा शहर में मंगलवार को कुल 02 संस्थानो का निरीक्षण किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुस्ताक खान ने बताया अभियान के दौरान मिलावट की आंशका होने पर मेसर्स शर्मा डेयरी, गंगापुर रोड, पुर भीलवाडा से घी व मेसर्स वीर गुर्जर डेयरी, शाम की सब्जी मंडी के पास, भीलवाडा से घी का नमुना लेकर कुल 02 नमुने जांच हेतु खाद्य प्रयोगशाला अजमेर में भिजवाये गये।