राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फैडरेशन लिमिटेड की प्रबंध संचालक अरोड़ा ने भीलवाड़ा डेयरी का किया दौरा

भीलवाड़ा डेयरी द्वारा किये जा रहे नवाचारों को सराहा

विनय एक्सप्रेस समाचार, भीलवाडा। राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फैडरेशन लिमिटेड की प्रबंध संचालक श्रीमती सुषमा अरोड़ा ने भीलवाड़ा जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड की समग्र प्रगति पर प्रशंसा व्यक्त करते हुए संघ के अधिकारियों का निर्देश दिये कि वे दुग्ध संकलन को बढ़ाने के हर सम्भव प्रयास करे ताकि नवीन डेयरी प्लांट का पूरा उपयोग हो सके ।

श्रीमती अरोडा प्रबंध संचालक बनने के बाद पहली बार भीलवाडा डेयरी की विजिट करते हुए 79 करोड़ रूपये की लागत से नवनिर्मित संयंत्र का अवलोकन करते हुए कहा कि निर्धारित समयावधि में संयंत्र का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया, यह प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि भीलवाड़ा डेयरी राजस्थान की पहली डेयरी है जो अन्य दुग्ध उत्पादों के साथ-साथ अब चाकलेट का उत्पादन भी आगामी समय में प्रारम्भ करेगी ।

उन्होंने डेयरी अधिकारियों की बैठक लेते हुए प्रगति की समीक्षा की । प्रबंध संचालक श्री विपिन शर्मा एवं सलाहकार श्री एल.के. जैन ने प्रगति विवरण प्रस्तुत किया एवं डेयरी द्वारा संचालित सामाजिक एवं आर्थिक विकास योजनाओं के बारे में बताया ।

श्रीमती अरोडा ने महिला दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति बच्छखेडा की सदस्य महिलाओं के प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लिया और संबोधित करते हुए महिलाओं से कहा कि वे किसी भी प्राईवेट डेयरी को दूध नहीं देवें । सारा दूध सहकारी संस्था भीलवाडा डेयरी को ही देवे ताकि आपको उचित मूल्य मिल सके और शोषण से बच सके ।

उन्होनें भीलवाडा दुग्ध संयंत्र का अवलोकन करते हुए घी, आईस्कीम, दुग्ध पैकिंग और अन्य सेक्शन का विजिट किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिये । राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फैडरेशन लिमिटेड के महाप्रबन्धक विपणन एव गुण नियन्त्रण श्री जयदेव सिंह ने भी भीलवाडा जिले में डेयरी विकास कार्यों को प्रशंसनीय बताया और अधिकारियों से विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की ।

भीलवाडा डेयरी के प्रबंध संचालक विपिन शर्मा एवं सलाहकार एल.के. जैन तथा अन्य अधिकारियों ने प्रारम्भ में डेयरी पहुचने पर प्रबंध संचालक श्रीमती सुषमा अरोड़ा एवं महाप्रबन्धक  श्री जयदेव सिंह का स्वागत किया । बैठक में प्रबंध संचालक  विपिन शर्मा एवं सलाहकार एल.के. जैन ने पावर प्वाइन्ट प्रजेन्टेशन के माध्यम से भीलवाडा डेयरी का प्रगति विवरण प्रस्तुत किया ।