विनय एक्सप्रेस समाचार, भीलवाड़ा। वर्षा ऋतु के दौरान जिले में दैनिक वर्षा की सूचना एवं बांधों की निगरानी के लिए जल संसाधन खंड कार्यालय में केंद्रीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई हैं।
जल संसाधन खंड प्रथम के अधिशाषी अभियंता श्री रमेश चन्द्र नुवाल ने बताया कि बाढ़ नियंत्रण कक्ष 15 जून से अनवरत रूप से प्रभारी अधिकारी सुश्री मेघा बाफना सहायक अभियंता (मॉनिटरिंग) जिनके मोबाइल नंबर 9950022933 वृत्त कार्यालय भीलवाड़ा के निर्देशन में दिन-रात कार्यरत है। बाढ़ नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 01482- 226526/ 294526 हैं।