विनय एक्सप्रेस समाचार, भीलवाड़ा। जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला प्रमुख श्रीमती बरजी बाई भील की अध्यक्षता में मंगलवार को साधारण सभा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में ग्राम विकास के विविध विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई और महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए दिशा निर्देश प्रदान किए गए।
बैठक में भीलवाड़ा विधायक श्री विठ्ठल शंकर अवस्थी, शाहपुरा विधायक श्री कैलाश मेघवाल, मांडलगढ़ विधायक श्री गोपाल खंडेलवाल, जहाजपुर विधायक श्री गोपीचंद मीणा, जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी, उप जिला प्रमुख श्री शंकर लाल गुर्जर एवं समस्त जिला परिषद सदस्य, प्रधान और विभिन्न जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
इस दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली एवं पेयजल, कानून व्यवस्था सहित अन्य विभागों से जुडे़ विभिन्न मुद्दों पर जिला परिषद सदस्यों तथा अन्य जनप्रतिनिधियों ने सदन का ध्यान आकर्षित किया। जिन पर जिला प्रमुख श्रीमती बरजी बाई, जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी एवं जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. शिल्पा सिंह ने अधिकारियों से बैठक में रिपोर्ट ली और समयबद्ध रूप से कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
साधारण सभा की बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति से सदन को अवगत कराया। बैठक के दौरान सदस्यों ने बारी-बारी से जनहित के विभिन्न मुद्दों को लेकर सम्बंधित विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली।
बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, कृषि विभाग, उद्योग विभाग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, शिक्षा विभाग, विद्युत विभाग सहित अन्य विभागों से सदस्यों ने योजनाओं की प्रगति को लेकर चर्चा की।
विद्यालय में बालिकाओं के लिए हो अलग से शौचालय
जिला कलक्टर श्री मोदी ने बैठक के दौरान कहा कि स्कूल जाने वाली बालिकाओं के लिए विद्यालय परिसर में अलग से शौचालय बनाया जाए। जिनका निर्माण सामुदायिक स्वच्छता परिसर योजना के अंतर्गत करवाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में सामुदायिक स्वच्छता परिसर परियोजना अन्तर्गत सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है। राज्य स्तरीय कमेटी द्वारा अनुमोदन उपरान्त जिला स्तर से स्वीकृति जारी की जाती है,ये कार्य पूर्ण किये जाने की समयावधि डेढ से दो माह होती है।
जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बैठक में जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में व्यक्तिगत शौचालय निर्माण परियोजना अन्तर्गत शौचालय निर्माण से वंचित पात्र परिवारो के शौचालय निर्माण कराया जा रहा है एवं निर्माण करवाये जाने के उपरान्त स्वच्छ भारत मिशन के आइएमआइएस पोर्टल पर भौतिक प्रगति (जिओ टैग) दर्ज करने के उपरान्त लाभार्थी के बैंक खाते में भुगतान किया जा रहा है।
बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री राजेष गोयल सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।