सफलता की कहानी राहत लाया प्रशासन गांवों के संग फॉलोअप शिविर लेहरी को मिली परित्यक्ता पेंशन स्वीकृति

विनय एक्सप्रेस समाचार, भीलवाड़ा। ग्राम पंचायत चिताम्बा में आयोजित प्रशासन गांवों के संग फॉलोअप शिविर में चितांबा निवासी श्रीमती लेहरी  ने शिविर प्रभारी उपखंड अधिकारी श्री महिपाल सिंह के समक्ष उपस्थित होकर अपनी वेदना व्यक्त की।

महिला ने बताया की पिछले 3 वर्षों से पति द्वारा उनका परित्याग कर रखा है। वह ग्राम बागजणा में अपने पिता के साथ निवास कर रही है। आर्थिक स्थिति कमजोर होने से परिवार का भरण पोषण भी बड़ी मुश्किल से हो पा रहा है।

एसडीएम श्री महिपाल सिंह ने त्वरित कार्यवाही करते हुए परित्यक्ता पेंशन स्वीकृति जारी किये जाने संबंधी प्रमाण पत्र जारी करवाया। प्रार्थीया का परित्यक्ता पेंशन के लिए जन आधार कार्ड में शुद्धिकरण की कार्यवाही 7 दिन में करने के आदेश दिए।

प्रार्थीया लेहरी ने शिविर प्रभारी श्री महिपाल सिंह को धन्यवाद दिया और राज्य सरकार द्वारा प्रशासन गांवो के संग फॉलोअप अभियान चलाने के लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया।