अब माह के प्रत्येक मंगलवार को मनाया जाएगा ‘‘शक्ति दिवस’’

विनय एक्सप्रेस समाचार, भीलवाड़ा। राज्य में एनीमिया की पहचान प्रारम्भिक अवस्था में कर एनीमिया की दर को कम किये जाने के लिए प्रत्येक माह का प्रथम मंगलवार “शक्ति दिवस“ के रूप में मनाये जाने के निर्देश प्राप्त हुए थे।

संयुक्त निदेशक शासन सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग एवं मिशन निदेशक एनएचएम डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार अब माह के प्रत्येक मंगलवार को शक्ति दिवस के रूप में मनाया जाएगा।

अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सीपी गोस्वामी ने बताया कि जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी के निर्देशानुसार जिले में “शक्ति दिवस’ पर एनीमिया की स्क्रीनिंग, हीमोग्लोबिन की जांच व एनीमिया का उपचार, आयरन की टेबलेट्स का वितरण, एनीमिया संबंधी जागरूकता तथा व्यवहार परिवर्तन हेतु गतिविधियाँ आयोजित की जाएगी।

उन्होंने बताया कि प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्रों, राजकीय विद्यालयों, उपस्वास्थ्य केंद्रों, हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर, सीएचसी, पीएचसी व राजकीय चिकित्सा संस्थानों पर शक्ति दिवस आयोजित किया जाएगा।