विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। बीकाजी फूड्स के निवेशकों को इसके शेयरों की लिस्टिंग पर अच्छा मुनाफा मिला है और 300 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले बीएसई पर बीकाजी फूड्स के शेयर 321 रुपये पर लिस्ट हुए हैं. जिन निवेशकों को आईपीओ में शेयर मिले हैं उन्हें इसकी लिस्टिंग पर 7 फीसदी प्रीमियम यानी लिस्टिंग गेन मिला है. एनएसई पर बीकाजी फूड्स के शेयर 323 रुपये पर लिस्ट हुए हैं ।आईपीओ में 50 शेयर का लॉट मिला था ।
JVS Capital के संस्थापक कैलाश मूंधड़ा जी ने बीते दिनों विनय एक्सप्रेस स्टूडियो से दिये गए सक्षात्कार मे बताया था कि शेयर 25 रु के प्रीमियम पर लिस्ट होने की उम्मीद जताई थी उसी के अनुरूप शुरुआती कारोबार में बीकाजी फूड्स का शेयर 334 रुपये प्रति शेयर तक ऊपर गया था और ये इसका अभी तक का ऊंचा स्तर है.
बीकाजी फूड्स की तरफ से आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 285 रुपये से 300 रुपये के बीच का फिक्स किया गया था. इस आईपीओ के जरिए कंपनी की 881.2 करोड़ जुटाने की तैयारी रही. आईपीओ के तहत 2.94 करोड़ शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल के तहत की जा चुकी है. इसके विवरण को देखे तो
प्रमोटर्स में शिव रतन अग्रवाल और दीपक अग्रवाल दोनों 25 लाख शेयर बेचेंगे. वहीं बचे हुए 2.43 करोड़ शेयर मौजूदा निवेशकों India 2020 Maharaja, IIFL Special Opportunities Fund, IIFL Special Opportunities Fund-Series 2, IIFL Special Opportunities Fund-Series 3, IIFL Special Opportunities Fund-Series 4, IIFL Special Opportunities Fund-Series 5 और Avendus Future Leaders Fund I द्वारा बेचे गए।