जिला कलक्टर ने लिया सिटी राउंड : जन अनुशासन कर्फ्यू की पालना की जानी स्थिति

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जिला कलेक्टर नमित मेहता ने रविवार को पुलिस अधीक्षक योगेश यादव के साथ शहर का राउंड लेते हुए जन अनुशासन कर्फ्यू की पालना का जायजा लिया। इस दौरान जिला कलेक्टर ने कहा कि आमजन अपनी जिम्मेदारी समझते हुए कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर की पालना करें, जिससे कोविड संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सा सके। उन्होंने कहा कि आमजन में जाइंट एनफोर्समेंट टीमों और जागरूकता गतिविधियों से आमजन में मास्क और अन्य सावधानियों के प्रति चेतना आई है। जिसकी बदौलत पिछले कुछ दिनों में संक्रमण की दर में कमी देखने को मिली है। हमें इस स्तर को बनाए रखना है। साथ ही आमजन को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया। इस दौरान बाजार की दुकानें बंद मिली तथा कहीं भी अनावश्यक लोग घूमते नहीं दिखे। जिला कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट से सार्दुल सिंह सर्किल, एमजी रोड, स्टेशन रोड, रानी बाजार, पुलिया, अंबेडकर सर्किल सहित विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक सहित अन्य पुलिस अधिकारी साथ रहे।