शिक्षा मंत्री ने होली स्नेह मिलन कार्यक्रमों में की शिरकत पापों और बुरे कर्मों को जलाकर अच्छे संकल्पों के साथ बढ़ें आगे : डॉ. कल्ला

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने गुरुवार को शहर के विभिन्न स्थानों पर आयोजित होली स्नेह मिलन कार्यक्रमों में शिरकत की।


इस दौरान उन्होंने कहा कि होली पापों और बुरे कर्मों को जलाकर अच्छे संकल्पों के साथ आगे बढ़ने का संदेश देने वाला त्योहार है। सभी शहरवासी मिलजुल कर यह त्योहार मनाएं।उन्होंने होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बीकानेर की होली पूरे देश में विशेष स्थान रखती है। हमें इस शहर की परंपराओं और संस्कृति को संरक्षित और संवर्धित करने की जरूरत है।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण की स्थितियों के कारण पिछले दो वर्षों से होली का उत्साह कम रहा। अब स्थितियां कुछ अनुकूल हुई हैं। इसके बावजूद हमें कोरोना एडवाइजरी का ध्यान रखते हुए होली का त्योहार मनाना है। उन्होंने राजस्थानी भाषा को विश्व की सबसे समृद्ध भाषाओं में बताया तथा कहा कि इसे संविधान की आठवीं अनुसूची के तहत मान्यता मिले, इसके लिए हमें सामूहिक प्रयास करने होंगे। डॉ. कल्ला ने इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना के बारे में बताया तथा कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा प्रारंभ की गई यह योजना शहरी क्षेत्र के युवाओं के लिए लाभदायक रहेगी।


इन स्थानों पर की शिरकत
शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने मोहता चौक में संस्कृति पाटा पर आयोजित कार्यक्रम में भागीदारी निभाई। इस दौरान ओम प्रकाश जोशी, नवरत्न व्यास, किशन ओझा, राज कुमार जोशी, पार्षद दुर्गादास छंगाणी, कपिल देव जोशी, कमल कल्ला, बंशीलाल आचार्य, मनोज सेवग, विक्रम पुरोहित सहित अनेक लोग मौजूद रहे। डॉ. कल्ला ने यहां भगवान भैरवनाथ और मां दुर्गा की पूजा अर्चना की।


पार्षदों का होली मिलन आयोजित
नगर निगम के पार्षदों द्वारा गोपेश्वर बस्ती क्षेत्र में होली स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री डॉ. बी डी कल्ला थे। कार्यक्रम के दौरान सभी पार्षदों तथा डॉ. कल्ला ने गुलाल लगाकर एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी। इस दौरान डॉ. कल्ला ने चंग की थाप के साथ लोकगीत प्रस्तुत किए। इस दौरान अंजना खत्री, जावेद पडिहार, शांतिलाल मोदी, आजम अली, मनोज जनागल, नंदलाल जावा, रफीक शहजाद सहित अन्य पार्षद मौजूद रहे।


आवास पर मिले लोगों ने दी शुभकामनाएं
इससे पहले शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने पवनपुरी स्थित अपने आवास पर आमजन से मुलाकात की तथा उनकी समस्याएं सुनी। विभिन्न कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने पुरानी पेंशन योजना प्रारंभ करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया और शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला का स्वागत किया। इस दौरान डॉ. कल्ला को अनेक लोगों ने होली की शुभकामनाएं दी।