आधुनिक समय में कंप्यूटर शिक्षा की महत्ता अधिक:-बेनीवाल

राजेरा के उच्च माध्यमिक विद्यालय में आईसीटी लेब का किया उद्घाटन

दानदाताओ ने खेल मैदान के लिए 4 बीघा की भूमि दान ।

पूर्व मंत्री बेनीवाल रहे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर-लुणकरनसर। रिपोर्ट भैराराम तर्ड लूणकरनसर। वर्तमान समय में गांवो में संचालित सरकारी विद्यालयों में कंप्यूटर शिक्षा अत्यंत आवश्यक है इसके लिए सरकार के स्तर पर बेहतरीन काम किया जा रहा है आईसीटी लैब के माध्यम से विद्यार्थियों को उनके स्कूल मे ही कंप्यूटर शिक्षा मुहैया हो सकेगी। यह बात सोमवार को पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने राजेरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय मे आयोजित वार्षिक उत्सव के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही पूर्व मंत्री बेनीवाल ने कहा कि गांवो में विद्यार्थियों को कंप्यूटर शिक्षा मिलने से उनके उन्नति का मार्ग प्रशस्त होगा ।

बीकानेर पंचायत समिति के प्रधान लालचंद आसोपा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरकारी स्कूलों के विकास में पंचायत समिति के स्तर पर दी जाने वाली सुविधा मुहैया कराई जाएगी। इसी दौरान पूर्व मंत्री बेनीवाल की अपील पर गांव में खेल मैदान विकसित करने के लिए सरपंच महेंद्र गोदारा ने तीन बीघा व समाजसेवी जीवराज पुगलिया ने 1 बीघा भूमि दान करने की घोषणा की । खेल मैदान की घोषणा पर सभी ग्रामीणो व स्कूल स्टाफ ने दानदाताओं का आभार प्रकट किया ।

कार्यक्रम में रूणिया के सरपंच सुखराम गोदारा उपसरपंच कुम्भाराम सारस्वा मांगीलाल गोदारा किस्तुराराम गोदारा इमरताराम गोदारा स्कूल प्रधानाचार्य रमेश कुमार सहित शाला स्टाफ छात्र-छात्राएं व ग्रामीणजन उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम मे मंच संचालन स्कूल की छात्रा मनीषा सारस्वत व छात्र गोपीकिशन ने किया ।