जिला कलेक्टर अचानक पहुंचे जनता रसोई केंद्र : ली भोजन की गुणवत्ता की जानकारी

kumar pal gautam

विनयएक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम गुरुवार शाम अचानक जनता रसोई केंद्र पहुंचे और जनता रसोई केंद्र की व्यवस्थाओं और भोजन की गुणवत्ता की जानकारी ली। पीबीएम हैल्प कमेटी के संयोजक एडवोकेट बजरंग छींपा व अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने जिला कलक्टर को जनता रसोई केन्द्र का अवलोकन करवाते हुए पूरी जानकारी दी। कुमार पाल गौतम ने पीबीएम हैल्प कमेटी के कार्य की सराहना की, जिला कलेक्टर के साथ उपनिदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विकास हर्ष भी थे ।
कमेटी द्वारा बताया गया कि प्रतिदिन 4-5 हजार लोगों के लिए भोजन बनाकर जरूतमंदों को वितरित किया जाता है तथा 40 किलो आटे की रोटियां श्वानों के लिए भी प्रतिदिन तैयार की जाती है।

kp gautam
जिला कलक्टर ने कमेटी के कार्यकर्ता हेंमत पड़िहार, विमल बिनावरा, छगन पंवार, घनश्याम पंवार, ओमसिंह राजपुरोहित, लक्ष्मण सोनगरा, राणु सिंह राजपुरोहित, भागीरथ सिंह राजपुरोहित, पन्नेसिंह राजपुरोहित, कौशल पड़िहार, कालुराम चैधरी, रवि खत्री, मनोज राजपुरोहित, गोविंद सिरोही, बबलू, सुभाष मालवीय, जगदीश जीनगर, दीपक आसेरी, टिल्लु बीकानेरी, सुनीता मोडासिया, प्रिया चैहान, संजय सौंलकी, पवन सौंलकी, सुरी गोदारा ,महेंद्र बिश्नोई ,मुन्नीराम चौधरी से मुलाकात की और हौसला बढाया।
कमेटी ने जिला कलक्टर को विश्वास दिलाया कि पीबीएम हैल्प कमेटी लॉकडाउन चलने तक जनता रसोई केंद्र को लगातार संचालित करेगी, जिला कलक्टर ने कमेटी का सहयोग के लिए आभार प्रकट किया।

E.mail : vinayexpressindia@gmail.com