विनयएक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। बीकानेर शहर में समसामयिक मुद्दों पर जागरूक नागरिकों का संगठन बीकानेर सिटीजन एसोशिएशन ने जिला कलेक्टर के मार्फत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को एक पत्र लिखकर दैनिक अखबार वितरण पर रोक तुरंत रोक लगाने तथा प्रतिदिन अखबार वितरण करने वाले हाॅकर्स का कोरोना टेस्ट करवाने की मांग की है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष अंकुर शुक्ला ने पत्र में राज्य सरकार का ध्यान आकर्षित करते हुए लिखा है कि कोरोना वैश्विक महामारी के चलते महाराष्ट्र सरकार ने दैनिक अखबार के वितरण पर तत्काल रोक लगाते हुए अपील की है कि न्युज पेपर्स का घर-घर वितरण नहीं किया जाये। पत्र में प्रदेश के ही कोटा शहर में एक न्यूज एजेन्सी संचालक के पुत्र को कोरोना पाॅजिटिव पाये जाने एवं एजेन्सी के माध्यम से हाॅकर्स के द्वारा घर-घर अखबारों का वितरण किये जाने पर एक बहुत बड़ा संकट उत्पन्न होने की संभावना पर ध्यान आकर्षित किया है।
एसोसिएशन के सचिव एवं अधिवक्ता हनुमान शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी में बच्चों, बुजुर्गों एवं आमजनता के स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता रखते हुए यह निर्णय लिया जाना अति आवश्यक है कि फिलहाल घर-घर अखबार वितरण के कार्य मे तत्काल रोक लगाई जाये। बीकानेर शहर में यह देखने को मिल रहा है कि हाॅकर्स जो की लगभग हर घर-घर में अखबार का वितरण कर रहे है, इनका आज दिनांक तक कोई कोरोना टेस्ट तक नहीं हुआ है।
बीकानेर सिटीजन एसोसिएशन ने सीएम गहलोत को लिखे गए पत्र में दैनिक समाचार पत्रों के संचालकों पर आरोप लगाते हुए बताया कि बीकानेर के हाॅकर्स ने एक बारगी अखबार वितरण कार्य हेतु मना कर दिया था, समाचार पत्र के संचालक हाॅकर्स को प्रलोभन एव अनुचित भावनात्मक दबार के माध्यम से अखबार वितरण जारी रखवाया जा रहा है।
एसोसिएशन द्वारा जिला प्रशासन के निषेधाज्ञा क्षेत्र में अखबार वितरण जारी रखने वाले निर्णय पर भी रोष प्रकट करते हुए प्रशासनिक अधिकारियों की कार्यशैली पर संदेह प्रकट किया है।
बीकानेर सिटीजन एसोसिएशन द्वारा कोरोना महामारी के चलते उत्पन्न हुई गंभीर स्थितियों से निपटने के लिए जनहित मे जनता के स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता एवं मानव जीवन को बचाने के लिये अखबारों का घर घर वितरण पर तत्काल प्रतिबन्ध लगाने की मांग प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से की गई है।