बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्यवाही : 125 गुमसुदा मोबाइल बरामद

पुलिस हैड क़्वाटर 31 जुलाई तक चलाएगा ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज रिपोर्ट के मोबाइल ढूंढने का अभियान

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर.भारत सरकार के दूरसंचार विभाग के पोर्टल पर दर्ज मोबाइल गुमशुदगी की रिपोर्ट पर खोजबीन कर बीकानेर पुलिस ने 125 मोबाइल बरामद किए हैं जिनकी अनुमानित कीमत 32 लाख रुपए बताई जा रही है। दूरसंचार विभाग की ओर से पिछले साल एक मार्च को सीई ईआर पोर्टल शुरू किया गया था। इस पर कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल गुमशुदगी की रिपोर्ट डाल सकता है।

पुलिस मुख्यालय ने इस पोर्टल पर दर्ज रिपोर्ट के मोबाइल ढूंढने के लिए 10 जुलाई से ऑपरेशन एंटी वायरस शुरू किया है जो 31 जुलाई तक चलेगा। एसपी तेजस्विनी गौतम ने बताया कि बीकानेर जिले में पुलिस थानों की टीम और साइबर सैल ने 125 मोबाइल बरामद किए गए हैं जिनकी अनुमानित 32 लाख रुपए.

कौनसे थाने में कितने मोबाइल ट्रेस आउट साइबर सैल 57, कोटगेट 20, साइबर थाना 13, नयाशहर 10, श्रीडूंगरगढ़ 6, मुक्ताप्रसाद- 5, बीछवाल 4, लूणकरणसर, कालू और कोलायत में दो-दो, बज्जू, नाल, गजनेर व पांचू में एक-एक है।

मणिशंकर को उनका खोया मोबाइल लौटाते हुए पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम

इनमें से ज्यादातर मोबाइल बुजुर्ग, मजदूर, विद्यार्थी और महिलाओं के हैं। शुक्रवार को करीब 30 लोगों को उनके मोबाइल वापस लौटाए गए। महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश राज्यों से अभी और भी मोबाइल बरामद होंगे। गौरतलब है कि पोर्टल शुरू होने के बाद से अब तक बीकानेर जिले में मोबाइल गुम होने की 1688 रिपोर्ट दर्ज हुई है। इनमें से 499 मोबाइल बरामद किए जा चुके हैं और 1189 शेष हैं।

ऐसे काम करता है ऑनलाइन पोर्टल

दूरसंचार विभाग सीईआईआर पोर्टल पर मोबाइल गुमशुदगी की रिपोर्ट देने पर यह काम करना शुरू कर देता है। जैसे ही मोबाइल में सिम डालकर उसे चालू किया जाएगा, तो उसकी सूचना संबंधित जिले के एसपी, पुलिस थाने में और परिवादी को मिल जाएगी। यह पोर्टल 4 दिन बाद उस मोबाइल को बंद कर देगा जिससे कि मिसयूज ना किया जा सके। तब तक पुलिस ट्रेस आउट कर लेगी। इस पोर्टल से गुम मोबाइल का पता लगाना आसान हो गया है। आमजन को भी गुमशुदगी दर्ज कराने पुलिस थानों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। देश में अब तक 18,85,613 मोबाइल ब्लॉक किए जा ए जा चुके हैं और 10,94,397 ट्रेस हो चुके हैं।

खोया मोबाइल पाकर खुश नजर आए मणिशंकर, देखें वीडियो