व्यापारिक औद्योगिक संगठनों से कल प्रतिष्ठान बंद रखने की जारी की अपील
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल अध्यक्ष मनमोहन कल्याणी ने खाजूवाला एवं छत्तरगढ़ उपखण्ड को बीकानेर से हटाते हुए अनूपगढ़ जिले में शामिल करने के विरोध में कड़ा रुख अपनाते हुए सभी व्यापारिक एवं औद्योगिक संगठनों से कल 2 बजे तक अपने प्रतिष्ठान बंद रखने की अपील जारी की । कल्याणी ने बताया कि इससे बीकानेर के व्यापार एवं उद्योग जगत को भारी नुकसान तो होगा ही साथ ही जिले की लगभग 4 लाख आबादी बीकानेर से कट जाएगी इससे राजनैतिक तौर पर भी बीकानेर को नुकसान होगा । खाजूवाला एवं छत्तरगढ़ के किसान, व्यापारी, उद्यमी एवं आमनागरिक बीकानेर जिले में ही रहना चाहते है और राज्य सरकार के ईन आदेशों के विरोध में खाजूवाला एवं छत्तरगढ़ द्वारा बाजार लगभग 50 दिनों से बंद कर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है । साथ ही श्री बीकानेर अनाज कमेटी के अध्यक्ष जयकिशन अग्रवाल ने भी अनाज मंडी के सभी कारोबारियों से कल 2 बजे तक मंडी कारोबार बंद रखने का आव्हान किया है ।