बीकानेर के व्यंग्यकार भाटी को दिल्ली में मिलेगा राष्ट्रीय सम्मान

देशभर के 13 साहित्यकारों और पत्रकारों का होगा सम्मान

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। बीकानेर के व्यंग्यकार व खेल समीक्षक आत्माराम भाटी को उनकी व्यंग्य आधारित पुस्तक  ‘परनिंदा सम रस कहुं नांहि’ के लिए दिल्ली में राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा जाएगा।

युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच, दिल्ली के अध्यक्ष रामकिशोर उपाध्याय के ने बताया कि दिल्ली के पब्लिक लाइब्रेरी स्थित गीतांजलि हॉल में 27 नवम्बर को होने वाले 9वें अखिल भारतीय साहित्य महोत्सव व सम्मान समारोह में भाटी को सम्मानित किया जाएगा। भाटी को संस्था का हरिशंकर परसाई व्यंग्यकार सम्मान अर्पित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए देशभर के व्यंग्य लेखकों की कृतियों पर विचार किया गया।
मंच के राष्ट्रीय महासचिव ओमप्रकाश शुक्ल ने बताया कि संस्था द्वारा साहित्य की विभिन्न विधाओं व पत्रकारिता के लिए देश भर से 13 शख्सियतों को वर्ष 2022 के सम्मान के लिए चुना है। इन्हें सम्मान राशि, स्मृति चिन्ह, अंग वस्त्र व सम्मान पत्र से सम्मानित किया जाएगा।
मंच की संयुक्त महासचिव वसुधा कनुप्रिया ने बताया समारोह के दौरान पुस्तकों का विमोचन भी किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि भाटी खेल लेखन के साथ व्यंग्य लेखन में सक्रिय हैं। देश के अनेक व्यंग्य संकलनों और समाचार पत्र पत्रिकाओं में इनके व्यंग्य आलेख प्रकाशित हो रहे हैं।
भाटी की इस उपलब्धि पर प्रसिद्ध व्यंग्यकार प्रेम जनमेजय, लालित्य ललित, पूरण शर्मा, राजेश कुमार, प्रभाशंकर उपाध्याय, प्रवेश जैन, रमेश सैनी, रामस्वरूप दीक्षित, प्रभात गोस्वामी, किशोर श्रीवास्तव,अतुल चतुर्वेदी, सुरेश मिश्रा के साथ बीकानेर के वरिष्ठ साहित्यकार बुलाकी शर्मा, डॉ. नीरज दईया, कमल रंगा, संजय पुरोहित, राजेन्द्र जोशी, सरल विशारद, हरिशंकर आचार्य, हरीश बी. शर्मा, केंद्रीय साहित्य अकादमी में राजस्थानी भाषा परामर्श मंडल के संयोजक मधु आचार्य आशावादी, राजस्थानी भाषा संस्कृति अकादमी के अध्यक्ष शिवराज छंगाणी, हिंदी साहित्य अकादमी उदयपुर के अध्यक्ष दुलाराम सहारण, मधुमती के संपादक डॉ. बृज रतन जोशी, नागरी भंडार के व्यवस्थापक नंदकिशोर सोलंकी, दीप चंद सांखला, प्रमिला गंगल, चंचला पाठक, आशा शर्मा, सीमा भाटी,  अमित व असित गोस्वामी, रवि पुरोहित, भगवान सैनी, नदीम अहमद नदीम, कासिम बीकानेरी, गिरिराज पारीक, राजाराम स्वर्णकार, आईएएस महेंद्र खड़गावत,आकाशवाणी के अधिकारी अमित सिंह, उदघोषक मिलिंद पांडे, प्रकाश खत्री, डॉ कुलदीप सैनी, नेमचंद गहलोत, आर के पड़िहार, मनोज व्यास, मनीष जोशी और मंदाकिनी जोशी आदि ने प्रसन्नता जताई है।